Breaking

शनिवार, 1 फ़रवरी 2025

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने महाकुंभ भगदड़ को बताया सुनियोजित षड्यंत्र

महाकुम्भ नगर महाकुंभ के दौरान हुई भगदड़ पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इसे एक सुनियोजित साजिश करार देते हुए कहा कि कुछ ताकतें हिंदू धर्म की छवि खराब करने की कोशिश कर रही हैं। उनके अनुसार, भीड़ एक बड़ी वजह जरूर हो सकती है, लेकिन इसके पीछे गहरी साजिश भी है।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस घटना को हृदयविदारक और दुखद बताया। उन्होंने कहा, “यह केवल एक सामान्य घटना नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक सोची-समझी साजिश है। हर बार जब हिंदू समाज का कोई बड़ा आयोजन होता है, तब इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं। यह केवल हिंदू धर्म की छवि धूमिल करने का प्रयास है।उन्होंने भक्तों से अपील की कि वे कुंभ मेले के दौरान संयम बनाए रखें और भीड़ को नियंत्रित रखने में सहयोग करें। उन्होंने कहा, “संगम आओ, लेकिन संयम से। एक ही दिन में ज्यादा भीड़ इकट्ठा करके अव्यवस्था पैदा न करें।”कुंभ मेले में भीड़ प्रबंधन की चुनौती महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, जहां करोड़ों श्रद्धालु एक साथ संगम में स्नान करने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में भीड़ प्रबंधन सबसे बड़ी चुनौती बन जाती है। प्रशासन को इस बार खास सतर्कता बरतनी होगी ताकि भगदड़ जैसी घटनाएं दोबारा न हों।
सरकार और प्रशासन को सख्त कदम उठाने की जरूरत
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रशासन से इस तरह की घटनाओं की गहन जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर यह सच में साजिश है, तो इसके पीछे के लोगों को बेनकाब किया जाना चाहिए। साथ ही, उन्होंने श्रद्धालुओं को भी सतर्क रहने और किसी भी अफवाह से बचने की सलाह दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments