महाकुम्भ नगर । महाकुंभ में पुल नंबर 19 पुल बंद करने के बाद लोगों में जबर्दस्त आक्रोश है। भीड़ बढ़ने के बाद प्रशासन ने अधिकांश पुलों को बंद कर दिया गया है। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वीआईपी आवागमन होने के कारण पुलों को बंद कर दिया गया है। लोगों को एक दूसरे पुल पर भेजा जा रहा है, लेकिन जब श्रद्धालु दूसरे पुल पर पहुंच रहे हैं तो वहां भी पुल बंद मिल रहा है। इस तरह लोग एक दूसरे पुल का चक्कर काट रहे हैं। पुलों के दोनों तरफ लोगों की भारी भीड़ है।
*पक्कापुल जाम, पांटून पुल बंद, किधर से जाएं श्रद्धालु*
महाकुंभ में भारी भीड़ के चलते प्रयागराज-वाराणसी राजमार्ग पर बना पक्का पुल (शास्त्री सेतु) पर सुबह से ही जाम लगा है और वाहन रेंग रहे हैंं। इसी तरह पांटून पुल भी बंद कर दिया गया है। इससे लोग एक दूसरे तरफ नहीं जा पा रहे हैं। अगर पैदल जाने दिया जा रहा है तो दो पहिया वाहनों को पुल से नहीं गुजरने दिया जा रहा है। वाहनों के लिए मेला क्षेत्र चार फरवरी तक नो व्हीकल जोन घोषित किया गया था, लेकिन छह फरवरी को भी वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
विज्ञापन
*बाइक सवार हो रहे परेशान*
पैदल श्रद्धालुओं के लिए कुछ पुल खुले हैं, लेकिन दो पहिया वाहनों को पुल से गुजरने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। इससे वाहनों की लंबी कतार लग गई है। अपने वृद्ध परिजनों को बाइक पर बैठाकर मेला क्षेत्र में पहुंचे श्रद्धालु काफी परेशान हैं।
*अमृत स्नान के बाद नहीं मिली राहत*
माना जा रहा था कि वसंत पंचमी अमृत स्नान के बाद मेले की व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी और लोग कम से कम दो पहिया वाहनों से मेले में जा सकेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। तीन फरवरी को वसंत पंचमी बीतने के बाद भीड़ काफी बढ़ गई है। वाहनों का भारी दबाव होने के कारण अधिकांश पांटून पुलों पर बाइक की एंट्री रोक दी गई है। कुछ पांटून पुल रिजर्व रखे गए हैं, जिन पर सिर्फ प्रशासन और पुलिस के वाहनों के अलावा वीआईपी गाड़ियों का आवागमन हो रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments