महाकुंभ नगर महाकुंभ 2025 के पावन अवसर पर सांसद रवि शंकर प्रसाद ने सपरिवार त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई और आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति की। उन्होंने श्रद्धालुओं के उत्साह, भजन-कीर्तन की गूंज और दिव्य वातावरण को अविस्मरणीय बताते हुए कहा कि महाकुंभ भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक चेतना का महासंगम है, जो संपूर्ण विश्व को एकता, शांति और धर्म की शक्ति का संदेश देता है।संगम तट पर उन्होंने माँ गंगा, माँ यमुना और माँ सरस्वती से देशवासियों के सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की कामना की। उन्होंने कहा कि त्रिवेणी संगम पहुंचते ही मन आनंदित हो उठा। यहां करोड़ों श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं, नौका विहार कर रहे हैं और परम शांति का अनुभव कर रहे हैं। भारत की विविधता और आध्यात्मिक एकता का इससे सुंदर उदाहरण और क्या हो सकता है!उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ को विश्व के सबसे बड़े धार्मिक एवं सांस्कृतिक समागम के रूप में भव्य और ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया है। उन्होंने महाकुंभ की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिए प्रदेश सरकार का अभिनंदन करते हुए कहा कि यहां की सुरक्षा, स्वच्छता और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर जो व्यवस्थाएँ की गई हैं, वे अभूतपूर्व हैं। देशभर से आए श्रद्धालुओं से भेंट का अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि महाकुंभ केवल एक पर्व नहीं, बल्कि भारत की सनातन परंपरा, श्रद्धा और समर्पण की जीवंत अभिव्यक्ति है।
शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025
Home
/
महाकुंभ
/
सांसद रवि शंकर प्रसाद ने त्रिवेणी संगम में किया स्नान, महाकुंभ की भव्यता और दिव्यता को बताया अद्वितीय
सांसद रवि शंकर प्रसाद ने त्रिवेणी संगम में किया स्नान, महाकुंभ की भव्यता और दिव्यता को बताया अद्वितीय

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
महाकुंभ
Tags:
महाकुंभ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments