महाकुम्भ नगर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य के आरोपों को लेकर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि रामभद्राचार्य पर उन्होंने कहा कि मुझे शंकराचार्य ना माने कोई बात नहीं पर उन्हें संवेदनशील होना चाहिए. वह निर्मोही है तो सत्ता के प्रति भी रहे, वह सत्ता के प्रति मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि महाकुंभ में सैनिक शासन जैसी व्यवस्था हो गई है. शंकराचार्य को पीछे करके अखाड़े आगे हो गए. हमें स्नान के लिए सवारी की बाध्यता नहीं है, हम ऐसे ही पुण्य कमाकर चले जाते हैं. उन्होंने कहा कि शंकराचार्य की प्रतिष्ठा बहुत बड़ी है और यह ब्रांड इतना बड़ा है कि देशभर में उनके नकल के कई ब्रांड खड़े हो गए.फलहरी बाबा द्वारा उन्हें कुंभ से बाहर करने की चिट्ठी पर शंकराचार्य कहा कि मैं इस बात से बिल्कुल सहमत हूं कि अफवाही लोगों को कुंभ से बाहर करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अफवाह मुख्यमंत्री ने उड़ाई है मृत्यु के आंकड़े छुपा कर, ऐसे में उन्हें पद से बाहर करना चाहिए.महाकुंभ भगदड़ पर अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष रवींद्र पुरी बोले- नेताओं की काली नजर लग गई शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के बयानों के बाद कई संतों ने उनकी आलोचना की थी. संतों और महंतों ने उन्हें सलाह दी थी कि सीएम से इस्तीफा मांगना गलत है. महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज द्वारा इस्तीफा मांगने पर अयोध्या के श्री हनुमत निवास पीठाधीश्वर महंत मिथिलेश नंदिनीशरण जी महाराज ने कहा था कि यह बहुत दुखद घटना है लेकिन इस घटना को लेकर सरकार और मुख्यमंत्री पर निशाना साधना हताशा का प्रतीक है. वहां बहुत भीड़ है. वे सामान्य नियमों का भी पालन नहीं कर पा रहे हैं और इसी कारण ऐसी स्थिति बन रही है. मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगना गहरी हताशा है और कुछ नहीं. यह हमारे लिए शर्मनाक है. उनके जैसे महत्वपूर्ण व्यक्ति को इस तरह की ओछी बयानबाजी नहीं करनी चाहिए.
गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025
Home
/
महाकुंभ
/
रामभद्राचार्य पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का पलटवार, कहा- वह सत्ता के प्रति निर्मोही...
रामभद्राचार्य पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का पलटवार, कहा- वह सत्ता के प्रति निर्मोही...

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
महाकुंभ
Tags:
महाकुंभ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments