महाकुम्भ-2025 प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु/स्नानार्थी स्नान-ध्यान व दर्शन-पूजन करने हेतु मेला क्षेत्र में आते है इस दौरान मेला क्षेत्र में कई परिजनों के पर्स-पैसा-बैग-मोबाइल फोन आदि खो जाता है ऐसी स्थिति में इन सभी की अपेक्षाएं महाकुम्भ पुलिस पर आकर रुकती हैं महाकुम्भ पुलिस भी इन सभी की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए सजग एवं सतर्क रहती है।
आज महाकुम्भ मेला क्षेत्र में संगम स्नान करने केरल से आये हुये भारतीय नौसेना के पूर्व सैनिक रामकृष्ण पिल्लई का सूटकेस, बैग, मोबाइल फ़ोन, पर्स जिसमे ₹10000 है संगम नोज के आस-पास कहीं खो गया काफी खोजबीन करने के बाद पर्स-पैसा-मोबाइल फोन न मिलने पर थाना संगम जाकर सूचना दी गई और बताया गया कि सूटकेस-बैग स्नान के दौरान कहीं खो गया है और पर्स में ₹10000 है संगम थाना प्रभारी द्वारा तत्परता दिखाते हुए ड्यूटी पर मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को जारिये दूरभाष सूचित किया जाता है कि संगम स्नान करने आए हुए रामकृष्ण पिल्लई नामक व्यक्ति का सूटकेस व मोबाइल फ़ोन संगम नोज के आस-पास कहीं खो गया है मिलने पर तुरंत थाना संगम पहुंचाए | साथ ही थाना प्रभारी द्वारा साइबर थाने की मदद से मोबाइल फ़ोन का लोकेशन निकल कर संगम घाट के आस-पास पुलिस कर्मियों के द्वारा सूटकेस पैसा पर्स बैग मोबाइल फोन आदि खोज कर रामकृष्ण पिल्लई को सुपुर्द किया गया | अति प्रसन्न होकर केरल से आए हुए रामकृष्ण पिल्लई द्वारा पुलिस के सराहनीय कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई एवं आभार प्रकट किया गया।पुलिस उप महानिरीक्षक महाकुम्भ एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुम्भ के द्वारा संगम थाना प्रभारी व उनकी टीम को प्रशस्ति पत्र देते हुए सराहना की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments