Breaking

मंगलवार, 21 जनवरी 2025

Lmp. कलम दवात चौराहे पर चाय वितरण कर श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा मनाएगी "नेताजी" सुभाष चंद्र बोस जयंती

लखीमपुर। श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा लखीमपुर द्वारा आगामी 23 जनवरी की सर्दीली शाम को कलम दवात चौराहे पर जन सामान्य को निःशुल्क चाय वितरण कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती मनाई जाएगी। तदोपरांत संस्था के कायस्थ सेवी श्री दुर्गे चित्रगुप्त मन्दिर में हर गुरुवार होने वाली नियमित आरती में सहभागिता करते हुए पुण्य लाभ अर्जित करेंगे।

उक्त जानकारी देते हुए संस्थाध्यक्ष डॉ0 ओ0पी0 श्रीवास्तव एवं संस्था महामंत्री चित्रांश अनूप सिंह ने बताया कि 23 जनवरी को संस्था द्वारा आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की रूपरेखा बीती मासिक बैठक में बना ली गयी थी। संस्था पदाधिकारियों ने नगर के कायस्थों से कार्यक्रम में सहभागिता की अपील करते हुए बताया कि कलम दवात चौराहे पर शाम 4 बजे एकत्र होकर संस्था पदाधिकारी चौराहे एवं उसके आसपास आम राहगीरों एवं उपस्थित जनों को चाय वितरण कर सर्दीली शाम का स्वागत करेंगे। इस दौरान संस्था के पदाधिकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश भी डालेंगे। तदोपरांत सभी कायस्थ सेवी श्री दुर्गे चित्रगुप्त मन्दिर में होने वाली नियमित सप्ताहित आरती में भाग लेकर पुण्य लाभ लेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments