Breaking

मंगलवार, 28 जनवरी 2025

महाकुम्भ में सनातनी संतो का सम्मान, माँ गंगा की स्वछता के लिए एक जुट होकर आह्वान किया संतो ने

महाकुम्भ नगर तीर्थराज प्रयागराज में महाकुम्भ के सेक्टर पांच में भारतीय लोक प्रशासन संस्थान, नई दिल्ली एवं कमला ग्राम विकास संस्था  के तत्वाधान में धर्म गुरुओं के साथ गंगा नदी के हितधारकों के लिए मिश्रित क्षमता निर्माण कार्यक्रम के द्वितीय चरण का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्योतिषाचार्य अमर सिंह ने कहा कि तीर्थराज प्रयागराज तीर्थों का संगम है और इस संगम नगरी में संगम तट पर माँ गंगा की स्वच्छता एवं निर्मलता के लिए आयोजित कार्यशाला मानवता हित में अत्यंत महत्वपूर्ण है।
विशिष्ट अतिथि पवन ब्रह्मचारी ने कहा कि गंगा नदी को स्वच्छ रखने के लिए संत समाज का योगदान बेहद ही अहम है इसलिए गंगा नदी की स्वच्छता के लिए पूरा संत समाज समर्पित है।गंगा को अविरल करना जरुरी है कार्यक्रम के आयोजक अजीत सिंह ने कहा कि माँ गंगा की अविरलता के लिए हम सभी लोगों को समर्पण के भाव से काम करने की जरुरत है क्योंकि गंगा हैं तभी जल है और जल भी भविष्य का कल है।गंगा को सिर्फ नदी नहीं गंगा को अपनी माँ की तरह सम्मान की जरुरत है जिस दिन समाज अपने अंदर यह भाव पैदा कर लेगा माँ गंगा निर्मल हो जाएंगी कार्यक्रम में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन नई दिल्ली के तरफ से श्रीमती कनिष्का ने अभी तक नमामि गंगा के द्वारा क्या क्या प्रयास किया गया विस्तार से बताया शिव कुमार मिश्र ने अथितियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया 
कार्यक्रम डॉ अनुराग सिंह, दिव्यदु राय, जय प्रकाश,के साथ सैकड़ो दंडी स्वामी साधुओं को अंगवस्त्र से सम्मानित करके भोजन कराया गया एवं उनको गंगा नदी की स्वच्छता को लेकर जागरूक किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments