Breaking

शनिवार, 25 जनवरी 2025

उल्लासपूर्वक मना राष्ट्रीय मतदाता दिवस, डीएम खीरी ने दिलाया मतदाता जागरूकता का संकल्प

🔘 बेहतरीन कामकाज वाले बीएलओ, सुपरवाइजर पुरस्कृत

🔘 मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के विजेताओ को डीएम, एसपी ने किया पुरस्कृत

🔘 डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने दिलाया मतदाता जागरूकता का संकल्प

लखीमपुर खीरी 25 जनवरी। खीरी में जिला, तहसील, बूथ स्तर पर उत्साह, उल्लास, उमंग से शनिवार को "15वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस"   मना। 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले नए मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र की सौगात मिली। बेहतरीन कामकाज वाले 40 बीएलओ, आठ सुपरवाइजर, डायट, उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा स्तर पर हुई मतदाता जागरूकता प्रतियोगिताओं के 27 विजेताओं को सम्मानित किया गया। छह वरिष्ठ नागरिक, 12 दिव्यांग मतदाताओं को माल्यार्पण एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में डीईओ/डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में 15वा राष्ट्रीय मतदाता दिवस का भव्य आयोजन हुआ, जिसका शुभारंभ डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल व एसपी संकल्प शर्मा ने एडीएम संजय सिंह, एसडीएम सदर अश्विनी कुमार सिंह सिंह के साथ दीप जलाकर किया। वर्ष में किये गए विभिन्न कार्यक्रम से संबंधित फोटोग्राफ एवं पेपर कैटिंग की प्रदर्शनी का फीताकाट कर शुभारंभ किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत में एडीएम संजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताइ। 

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों, नवीन मतदाताओं, स्कूली छात्र छात्राओं एवं आम नागरिकों को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई। डीएम ने कहा कि हमें मतदान के मूल्यवान अधिकार का हमेशा सम्मान करना चाहिए। मतदान का अधिकार कोई साधारण अधिकार नहीं है, इसके लिए दुनिया भर के लोगों ने काफी संघर्ष किया है। आजादी के बाद से हमारे संविधान ने बिना किसी भेदभाव के सभी नागरिकों को समान मतदान का अधिकार दिया है। इसके लिए हम अपने संविधान निर्माताओं के ऋणी हैं। उन्होंने पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से पूरे उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया और कहा कि युवा मतदान करके और अपने साथियों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।

एडीएम संजय कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2011 से हर साल 25 जनवरी को भारत के चुनाव आयोग के स्थापना दिवस यानी 25 जनवरी 1950 को पूरे देश में मनाया जाता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का मुख्य उद्देश्य प्रोत्साहित करना है, सुविधा और नामांकन को अधिकतम करना, विशेष रूप से नए मतदाताओं के लिए। देश के मतदाताओं को समर्पित, इस दिन का उपयोग मतदाताओं के बीच जागरूकता फैलाने और चुनावी प्रक्रिया में सूचित भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है। पहली बार मतदान करने का अधिकार पाने वाले हम सबकी, खासकर हमारे युवाओं की यह जिम्मेदारी है कि वे पूरी ईमानदारी से अपने मताधिकार का प्रयोग करें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।

इस कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी अश्विनी कुमार सिंह, रेनू मिश्र, अमिता यादव, तहसीलदार सदर सुशील प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा सभी तहसीलों में संबंधित एसडीएम की अध्यक्षता में व्यापक मतदाता दिवस का आयोजन हुआ। 

🔘 बेहतर कामकाज वाले बीएलओ, सुपरवाइजर को डीएम, एसपी ने किया पुरस्कृत

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल व एसपी संकल्प शर्मा ने 142-लखीमपुर के सुपरवाइजर लेखपाल सौरभ कुमार, 140-श्रीनगर के सुपरवाइजर संग्रह अमीन आशीष सिन्हा,142-लखीमपुर के बीएलओ महेश्वरी देवी,नीरज मित्तल, स्वप्न सक्सेना,अनीता देवी, वकील खां और 140-श्रीनगर के बीएलओ शिववती,अजय कुमार मिश्र, मनोज कुमार,मुजीबुर्रहमान, निशा गुप्ता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त सभी तहसीलों में एक-एक सुपरवाइजर एवं 05-05 बीएलओ सम्मानित हुए।

🔘 इन युवा मतदाताओं का हुआ सम्मान

मतदाता दिवस के अवसर पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा ने विस 142 लखीमपुर के 18 एवं 19 वर्ष के युवा नए मतदाता सक्षम सिंह कसेरा, आसिफ, जीत कश्यप, वात्सल्य त्रिवेदी, तौहीद, आर्यन सेठ, शिवम भार्गव, निखर गुप्ता, अभिषेक कश्यप, स्नेहा मिश्रा, दिव्या मिश्रा, स्नेहा गौतम, उमरा, कोमल सिंह, बुशरा, अनामिका कुमारी,श्रद्धा सिंह और 140 श्रीनगर के युवा मतदाता 140- श्रीनगर की विशाल भारती,भगत सिंह, सरिफुन निशा, मोहिनी, शिवानी साहू को इपिक प्रदान कर सम्मानित किया।

🔘 मतदाता जागरूकता प्रतियोगिताओं के विजेता पुरस्कृत, खिले चेहरे

पोस्टर/स्लोगन प्रतियोगिता में (माध्यमिक स्तर) में नेहा परवीन प्रथम, मोहिनी कश्यप व सौम्या द्वितीय, काजल तृतीय, (उच्च शिक्षा स्तर) में नीलाक्षी श्रीवास्तव प्रथम, एन्जल सिंह द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गीत प्रतियोगिता (माध्यमिक स्तर) में शावेज प्रथम, अनिकेत द्वितीय, अरसलान तृतीय, (उच्च शिक्षा स्तर) में निधी गौतम प्रथम, प्रीती गौतम द्वितीय स्थान प्राप्त करने सम्मानित किया गया। सुलेख प्रतियोगिता (जूनियर वर्ग) में हुमेरा मन्सूरी प्रथम, अमन वर्मा द्वितीय, आशुतोष कुमार तृतीय और स्किट्स प्रतियोगिता (माध्यमिक वर्ग) में स्वेता प्रथम, मोहिनी कष्प द्वितीय, सौम्या और माही तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित हुई। निबन्ध प्रतियोगिता (जूनियर वर्ग) में रिद्धिमा राठौर प्रथम, आयुषी पटेल द्वितीय, निबन्ध प्रतियोगिता (माध्यमिक वर्ग) में गरिमा राज प्रथम, आसिफ अली द्वितीय, इमरान खान व नाजनीन तृतीय, निबन्ध प्रतियोगिता (उच्च शिक्षा वर्ग) में यशवर्धन प्रथम, अकमल द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments