Breaking

गुरुवार, 16 जनवरी 2025

महाकुंभ मेल के दौरान रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं के सहयोग में कर्मचारी तत्परता से कर रहे कार्य

प्रयागराज रेल प्रशासन द्वारा महाकुम्भ -2025 में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर यात्री सुविधा प्रदान करने को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज परिक्षेत्र के स्टेशनों पर वाणिज्य विभाग, रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेलवे पुलिस,  भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, सिविल डिफेंस, सेंट जॉन एम्बूलेंस एवं सिविल कर्मचारियों को श्रद्धालुओं को सेवा प्रदान के लिए लगाया गया है। इन सभी के सहयोग से महाकुम्भ में विभिन्न जगह से आए श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। कर्मचारियों के सहयोग से श्रद्धालुओं को स्टेशन पर प्रवेश से लेकर गाड़ी तक सुलभता  से पहुचने मे मदद कर रहे है।  श्रद्धालुओं को अपनों से बिछड़ जाने में पर उनको मिलाने में सहयोग, यात्रियों को अपने क्षेत्र की गाड़ियों की जानकारी, रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बुजुर्ग या दिव्यांग को अपना सहारा देकर प्लेटफॉर्म तक पहुचाने में सहयोग कर रहे है। चिकित्सा टीम  बीमार श्रद्धालुओं को प्राथमिक चिकित्सा में सहायता दे रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments