*यूपी दिवस : खीरी में सहकारिता ने छुआ आसमान, हुआ एयरोमॉडलिंग का प्रयोग
*यूपी दिवस पर किसानों को मिली कई सौगातें
*विधायक धौरहरा ने सीडीओ संग किया स्टालों का अवलोकन
लखीमपुर खीरी 25 जनवरी। शहर के राजकीय आईटीआई के ओपन ऑडिटोरियम में जिला प्रशासन के तत्वावधान में शनिवार को यूपी दिवस के दूसरे दिन जहां एक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मनमोहा, वही कृषि, गन्ना, सहकारिता, नाबार्ड के विशेषज्ञों द्वारा किसान जागरूकता गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें ड्रोन एवं एरोमॉडलिंग के बारे में जानकारी देकर उसका प्रयोग कर भी दिखाया गया।
यूपी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दूसरे दिन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक विनोद शंकर अवस्थी, सीडीओ, डॉ दिलीप कुमार, भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान लखनऊ के प्रधान वैज्ञानिक, परियोजना निदेशक एसएन चौरसिया, जनपदीय अधिकारी, उपस्थित रहे।विधायक धौरहरा विनोद शंकर अवस्थी और सीडीओ अभिषेक कुमार ने स्टालों अवलोकन किया। निर्देश दिए कि स्टालों पर आने वाले लोगों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी दे।
कार्यक्रम की शुरूआत एआरसीएस रजनीश प्रताप सिंह ने विभाग से सम्बन्धित सभी योजनाओं के बारे विस्तृत रूप से बताया गया। प्रधान वैज्ञानिक द्वारा गन्ना का उत्पादन बढ़ाने के लिए एवं गन्ने से उत्पादित वस्तुओं का किस प्रकार विपणन किया जाये उसके बारे में तकनीकी जानकारी दी गयी।
*विशेषज्ञों ने दी ड्रोन, एरोमॉडलिंग की जानकारी, प्रयोग कर दिखाया*
डीडीएम नाबार्ड ने बताया कि नाबार्ड एक वित्त पोषित संस्था है जो ग्रामीण कृषि एवं विकास के लिए ऋण उपलब्ध कराती है। क्षेत्रीय प्रबन्धक कृभको द्वारा कृषको को जानकारी दी गयी कि भूमि में अत्यधिक मात्रा में उर्वरक
डालने से उत्पादन में वृद्वि नहीं होती है उवर्रक का सन्तुलित मात्रा में प्रयोग किया जाए इसकी जानकारी विस्तृत रूप से दी गयी। सहकारिता विभाग द्वारा ड्रोन एवं एरोमॉडलिंग के बारे में जानकारी दी गयी एवं उसका प्रयोग कर दिखाया गया जो सहकारिता के लिए गर्व की बात है जिससे वहां उपस्थित जनसमूह
एवं बच्चो में हर्षोल्लास की स्थिति देखी गयी ।
*स्वच्छता पर उमेश तिवारी ने साथी कलाकारों संग पेश किया सांस्कृतिक कार्यक्रम, मोहा मन*
उत्तर प्रदेश की स्थापना दिवस के दूसरे दिन सांस्कृतिक मंच पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पंजीकृत सांस्कृतिक दल के प्रमुख उमेश तिवारी ने साथी कलाकारों के साथ स्वच्छ भारत मिशन और स्वच्छता पर जागरूकता आधारित नाटक प्रस्तुत कर सभी को मन को मोह लिया। उमेश तिवारी द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम देख तालिया की गड़गड़ाहट से पूरा ऑडिटोरियम गूंज उठा।
*यूपी दिवस पर किसानों को मिली कई सौगातें*
यूपी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दूसरे दिन विधायक धौरहरा विनोद शंकर अवस्थी ने सीडीओ अभिषेक कुमार के साथ 10 किसानों को कृषि यंत्र के चयन पत्र पांच किसानों को हाइब्रिड मक्का बीज प्रदान किया। इस दौरान कृषि, उद्यान, गन्ना फील्ड के पांच-पांच प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments