लखनऊ में एक महिला ने पति की मौत की साजिश रच डाली। प्रेमी और उसके छोटे भाई को आधी रात घर बुलाया फिर गला घोंटकर पति की हत्या करवा दी। इस मर्डर को सामान्य मौत दिखाना था लेकिन बेटियों की नींद टूटने से सारी योजना धरी की धरी ही रह गई। बुधवार को पुलिस ने प्रेमिका, प्रेमी और उसके छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया। ये घटना ठाकुरगंज क्षेत्र का है। दरअसल खस्ता विक्रेता की हत्या अवैध संबंध का विरोध करने पर हुई थी। पुलिस ने बुधवार को खस्ता विक्रेता की बीवा समेत तीन को गरिफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अवैध संबंध में रोड़ा बनने पर हत्या करने की बात कही। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक 30 दिसंबर की सुबह राखी राठौर ने पति शत्रुघ्न राठौर की हत्या किए जाने की सूचना पुलिस को दी थी।मुकदमा दर्ज कर जांच करने पर राखी के अवैध संबंध होने की बात सामने आई। शक के आधार पर पूछताछ की गई। पता चला कि शत्रुघ्न को पत्नी और धर्मेंद्र राठौर के संबंध की जानकारी हो गई थी। जिसका वह विरोध करता था। धर्मेंद्र से मिलने में बाधा बने पति की हत्या करने की साजिश राखी ने ही रची। 29 दिसंबर की रात प्रेमी धर्मेंद्र राठौर और उसके छोटे भाई अंकित राठौर को घर बुलाया। कमरे में पहुंच कर धर्मेंद्र और अंकित ने गमछे से गला घोंट कर शत्रुघ्न की हत्या कर दी। इसके बाद दोनों लोग भाग निकले। इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया कि शत्रुघ्न की हत्या करने को स्वभाविक मौत दिखाने की योजना थी। प्लान था कि शत्रुघ्न का गला घोंटने के बाद हार्ट अटैक से उसकी मौत होने का दावा राखी करेगी। दरअसल इस बात पर यकीन करना भी आसान था क्योंकि शत्रुघ्न बीपी और हार्ट के मरीज था। लेकिन देर रात खटपट की आवाज से बेटी की नींद खुल गई। जिसने पड़ोसियों को फोन कर मदद के लिए बुला लिया। विवश होकर राखी को पति की हत्या किए जाने का मुकदमा दर्ज कराना पड़ा।
गुरुवार, 2 जनवरी 2025
बेटी की नींद खुली तो पकड़ी गई हत्यारिन मां, जीना चाहती थी पराए मर्द के साथ

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
Newer Article
Lmp. वृद्धाश्रम पहुंचकर डीएम खीरी ने 90 वृद्धजनों को बांटे गर्म कपड़े
Older Article
400 लोगों को भोजन बांटकर अनोखे अंदाज में मनाया नया साल
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments