Breaking

बुधवार, 8 जनवरी 2025

खेत व नलकूप की सुरक्षा के लिए खेत पर सोए वृद्ध किसान को हत्यारे ने नृशंसता से काट डाला, मचा कोहराम

गाज़ीपुर मरदह थानाक्षेत्र के बोगना के सीवान क्षेत्र स्थित अपने नलकूप पर झोपड़ी बनाकर सोए वृद्ध की अज्ञात बदमाशों ने काटकर नृशंसता से हत्या कर दी। सुबह शौच के लिए खेत में गए लोगों ने खून से लथपथ वृद्ध का शव देखा तो शोर मचाया। जिसके बाद मौके पर भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं मौके पर फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर सुराग जुटाया। हुआ ये कि गांव निवासी जयकरन राम 64 अपने खेत में लगे नलकूप के पास बनी झोपड़ी में खेत की सुरक्षा के लिए रोज सोते थे। बीती रात भी वो रोज की तरह खाना खाकर झोपड़ी में सो गए। इस बीच अज्ञात हत्यारे वहां पहुंचे और उन्होंने जयकरन के सिर पर किसी धारदार हथियार से हमला कर उनकी नृशंसता से हत्या कर दी। सुबह जब ग्रामीण उधर से गुजरे देख घटना देख उनके होश उड़ गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। इधर घटना के बाद काफी संख्या में आक्रोशित भीड़ वहां जुट गई। जिसके बाद मरदह व बिरनो थाने की पुलिस फोर्स ने पहुंचकर सभी को समझाया। कुछ ही देर में पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा व एसपी ग्रामीण भी पहुंच गए और लोगों से पूछताछ की। इधर घटना के बाद मौके पर उनकी चारपाई पर ही उनका खून से लथपथ शव मिला। हत्यारों ने गले से सिर तक किसी धारदार हथियार से उनके दम तोड़ने तक नृशंसता से व काफी गुस्से में वार किया था और जब तक उनकी मौत नहीं हो गई, संभवतः वो मारते ही रहे। शव देखकर ऐसा लग रहा था कि नींद में ही उनके सिर पर पहला वार किया गया होगा। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं मृतक के पुत्र लाल बहादुर ने मुकदमा दर्ज कराया। इधर घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पूर्व में पेशे से शिक्षक रह चुके जयकरन की पत्नी की मौत के बाद वो खेती करते थे। उनके दो पुत्रों में जंगबहादुर दूसरे देश में काम करता है और छोटा पुत्र लालबहादुर रोडवेज में कंडक्टर है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments