Breaking

सोमवार, 6 जनवरी 2025

अखाडों के साधु-संत-महात्माओं का कुशल छेम लेने पहुँचे महाकुम्भ के उच्चाधिकारी

महाकुम्भ नगर अखाड़ा महाकुम्भ मेला क्षेत्र में प्रवेश कर चुके श्री शंभू पंच अग्नि अखाड़ा, श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा, श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा, श्री पंच दशनाम जूना भैरव अखाड़ा, श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा, श्री निरंजनी पंचायती तपोनिधि अखाड़ा के साधु-संतों, महात्माओं, महंत, महामंडलेश्वर को अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, प्रयागराज, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज, जिलाधिकारी प्रयागराज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुम्भ के द्वारा शाल भेंट करके कुशल छेम पूछते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया । सभी अखाड़ों के साधु-संत-महात्माओं ने पुलिस के अधिकारियों को आशीर्वाद स्वरुप पुष्पों की माला भेंट करके महाकुम्भ-2025 सुरक्षित एवं सफल बनाने हेतु आशीर्वाद प्रदान किया।महाकुम्भ अखाड़ा क्षेत्र भ्रमण के दौरान उच्चाधिकारियों के साथ अन्य राजपत्रित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments