Breaking

शनिवार, 11 जनवरी 2025

ऑपरेशन के दौरान गर्भवती की हालत बिगड़ने पर सामाजिक संस्था के सदस्य ने रक्तदान कर बचाई जान


गाजीपुर सामाजिक संस्था ज्योति फाउंडेशन के सदस्य ने गर्भवती महिला को जरूरत होने पर रक्तदान करके उसकी जान बचाने का काम किया है। जिसकी लोग सराहना कर रहे हैं। सैदपुर के होलीपुर गांव निवासिनी गर्भवती महिला निजी अस्पताल में भर्ती थी। प्रसव के दौरान उसका ऑपरेशन किया गया तो उसे खून की आवश्यकता पड़ी। इस बात की सूचना मिलने के बाद फाउंडेशन के अजय दुबे ने उसके लिए रक्तदान करके उसकी जान बचाई। रक्तदान के बाद संस्था ने लोगों से अपील किया कि रक्तदान जैसे नेक कार्य के लिए हर किसी को आगे आना चाहिए, ताकि किसी की जान खून के अभाव में न जा सके। इस मौके पर अध्यक्ष सर्वेश त्रिपाठी, अजय दुबे, अवनीश सिंह, अजय शशि, राहुल सिंह आदि रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments