लखनऊ यूपी की राजधानी लखनऊ में नकली चायपत्ती बनाने की फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. छापेमारी के दौरान मौके से बड़ी मात्रा में नकली चायपत्ती और उसे बनाने का सामान बरामद हुआ है. कई ब्रांडेड चायपत्ती कंपनियों के रैपर भी बरामद किए गए हैं. रैपर लगाकर नकली चायपत्ती को ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर मार्केट में सप्लाई किया जा रहा था. मामला लखनऊ के फैजुल्लागंज का है, जहां बीते दिन नकली चायपत्ती बनाने की एक फैक्ट्री पर खाद विभाग और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने छापेमारी की. इस छापेमारी में मौके से कई क्विंटल नकली चायपत्ती और कलर बरामद किए गए. इसके अलावा कई ब्रांडेड चायपत्ती कंपनियों के रैपर भी बरामद किए गए, जिससे यह पता चलता है कि नकली चायपत्ती को ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर बेचा जा रहा था.फैक्ट्री में बनाई जा रही नकली चायपत्ती को जब्त कर लिया गया है. पुलिस फैक्ट्री के मालिक और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है. मामला दर्ज कर लिया गया है. अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है. पूछताछ में मौके से पकड़े गए कर्मचारियों ने बताया कि वह लोग चाय की पत्ती को अपने जिले के आलावा और भी कई जिलों में सप्लाई करते थे. हालांकि, फैक्ट्री कब शुरु की गई इस बात की उनको कोई जानकारी नहीं है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लखनऊ में STF और खाद्य सुरक्षा विभाग (FSDA) ने नकली चाय पत्ती बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है, उसमें केमिकल और सेंडस्टोन (बलुआ पत्थर) मिलाकर चायपत्ती तैयार की जा रही थी. इसे अलग-अलग ब्रांडेड कंपनियों के नाम के रैपर में पैक कर लखनऊ और आसपास के इलाकों में बेचा जा रहा था.
बुधवार, 15 जनवरी 2025
चाय पीने वाले हो जाएं सावधान ! नकली चायपत्ती बनाने वाली फैक्ट्री का पता चला
Tags
# राष्ट्रीय

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
राष्ट्रीय
Tags:
राष्ट्रीय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments