Breaking

शनिवार, 25 जनवरी 2025

महाकुम्भ पहुंचे सुरेश रैना बोले अद्भुत ऊर्जा और आध्यात्मिकता का संगम

महाकुम्भ नगर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना शनिवार को महाकुम्भ पहुंचे और पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान किया। अपने अनुभव को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर साझा करते हुए उन्होंने इस आयोजन को अविस्मरणीय बताया और इसे आध्यात्मिकता और दिव्य ऊर्जा का संगम करार दिया।
सुरेश रैना ने अपने पोस्ट में लिखा, "महाकुंभ में अविस्मरणीय दर्शन का अनुभव हुआ। इस आयोजन की दिव्य ऊर्जा और आध्यात्मिकता ने मुझे बेहद प्रभावित किया। इस पवित्र आयोजन का हिस्सा बनकर धन्य महसूस कर रहा हूं।" महाकुम्भ में सुरेश रैना की उपस्थिति ने उनके प्रशंसकों और भक्तों के बीच उत्साह का माहौल बना दिया। वहां मौजूद लोगों ने उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं और इस मौके को यादगार बनाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments