महाकुंभ नगर उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्या जी ने आज प्रयागराज महाकुंभ में श्री शनिधाम ट्रस्ट के शिविर में पहुंचकर भगवान शनिदेव का आशीर्वाद लिया और हवन पूजन किया और परमपूज्य गुरुदेव श्री शनिधाम पीठाधीवर महामंडलेश्वर परमहंस स्वामी निजस्वरूपानंद पुरी जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया और जरूरतमंदो को भोजन करवाया श्री शनिधाम ट्रस्ट और राष्ट्रीय संत सेवा गौ रक्षा कल्याण परिषद के सयुक्त तत्वाधान महाकुंभ मेला क्षेत्र में विशेष भोजन वाहन से प्रतिदिन लगभग 5 से 8 हज़ार लोगों को भोजन करवाया जा रहा है और शिविर में भी भोजन की व्यवस्था की गई है श्री शनिधाम ट्रस्ट और संत सेवा गौ रक्षा कल्याण परिषद के सदस्य भी सेवा कार्यो में सहयोग कर रहे हैं इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी शिव प्रेमानंद जी, महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमा नंद जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी आत्मानंद महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी कंपियूटर बाबा, मोनी बाबा, भैया जी महाराज, भैयादास जी महाराज, श्रीमहंत भोला गिरी जी महाराज, श्री महंत विजय गिरी जी महाराज , श्रीमहंत दया पुरी जी महाराज, स्वामी प्रज्ञानंद, महंत प्रेमपुरी जी महाराज सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद थे
सोमवार, 20 जनवरी 2025
शनिदेव के दर्शनकर आनंदित हुए उप मुख्यमंत्री

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
धार्मिक
Tags:
धार्मिक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments