आईजीआरएस में घोर लापरवाही बरतने वाले लेखपाल को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया निलंबित, कानूनगो पर भी गाज
गाज़ीपुर सैदपुर तहसील के लेखपाल को एक प्रार्थनापत्र के निस्तारण के मामले में लापरवाही बरतने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड ने एक लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उनकी कार्यवाही के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है। शासन की आईजीआरएस मामलों के निस्तारण पर न सिर्फ सीधी नजर है, बल्कि शासन द्वारा इसकी लगातार मॉनीटरिंग भी की जा रही है। ऐसे में शासन की मंशा के अनुरूप लोगों के प्रार्थनापत्रों के निस्तारण को लेकर आईजीआरएस पर डाले गए मामलों के निस्तारण की स्थिति की जांच के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने तहसील के आईजीआरएस प्रकरणों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने पाया कि रमरेपुर हलके के लेखपाल विनय दुबे ने गांव के एक शिकायतकर्ता के प्रार्थनापत्र को निस्तारित करने में न सिर्फ तय से काफी अधिक समय लिया, बल्कि उसमें हीलाहवाली व लापरवाही भी की। इस लापरवाही को देखने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का पारा चढ़ गया और उन्होंने आक्रोशित होते हुए लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही सभी संबंधित को सख्त निर्देश दिया कि जनता के प्रार्थनापत्रों के निस्तारण में अगर किसी तरह की लापरवाही पाई गई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी क्रम में सैदपुर के प्रभारी कानूनगो घुरहू राम के खिलाफ गंभीर शिकायत मिली। शिकायत मिलने के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने शिकायत की पुष्टि के लिए गोपनीय ढंग से जांच कराई तो शिकायत सही पाई गई। शिकायत के सही मिलने पर उन्होंने तत्काल उन्हें सैदपुर क्षेत्र से हटाने की कार्रवाई की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments