Breaking

शुक्रवार, 17 जनवरी 2025

संस्कृत और संस्कृति के उपासक थे जगद्गुरु निम्बार्काचार्य श्रीजी महाराज

महाकुम्भ नगर महाकुंभ पर्व के अवसर पर  निम्बार्क तीर्थ, अजमेर, राजस्थान द्वारा स्थापित निम्बार्क नगर, सेक्टर 18, मुक्ति मार्ग में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम नित्य निकुंज लीला प्रविष्ट जगद्गुरु निम्बार्काचार्य पीठाधीश्वर राधासर्वेश्वर शरण देवाचार्य श्रीजी महाराज के अष्टम धाम गमनोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।इस पावन अवसर पर वर्तमान पीठाधीश्वर श्याम शरण देवाचार्य जी की उपस्थिति और श्री अनी अखाड़ो के श्रीमहंतों के नेतृत्व में धार्मिक अनुष्ठान एवं भव्य आयोजन संपन्न हुआ।इस महोत्सव में निम्न प्रमुख संत एवं महंतों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई जिसमे महंत धंदाका दास जी काठिया,
 वाहुवली द्वाराचार्य अरिवलदेवदास जी दाउधाम खालसा सीकर,महंत  राजुदास जी हनुमानगढ़ी अयोध्या, महंत राधामोहन दास जी मध्य प्रदेश, मुकुंद शरण जी वृंदावन, गो महंत वैदेही वल्लभ शरण जी,महंत श्यामसुंदर शरण, नरसिंह मंदिर अजमेर,
महंत श्याम सुंदर नरैना,
महंत मोहन शरण शास्त्री, निम्बार्क आश्रम, भीलवाड़ा उपस्थिति रहे।कार्यक्रम के अंतर्गत, पूर्वाचार्यों की स्मृति को भावांजलि अर्पित करते हुए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें देश-विदेश से आए भक्तजनों ने भाग लिया यहां पर 5125 वर्ष प्राचीन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज विश्व की सबसे प्राचिन एवं सूक्ष्म भगवान शालिग्राम स्वरूप श्री सर्वेश्वर भगवान भी इस महा कुंभ महोत्सव में पधारे है!इस आयोजन के संबंध में जानकारी पीठ के मुख्य सचिव ओमप्रकाश जी शर्मा और प्रचार-प्रसार प्रमुख श्री गोविंद राठी ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments