महाकुम्भ नगर महाकुम्भ मेला क्षेत्र में प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु-स्नानार्थी-सैलानी आते हैं और माँ गंगा का स्नान करके, बड़े हनुमान जी का दर्शन पूजन करते हुए मेले का लुफ्त उठाते हैं। इस दौरान कई व्यक्तियों का मेला क्षेत्र में पर्स-पैसा-बैग-मोबाइल आदि खो जाता है ऐसी स्थिति में इन सभी व्यक्तियों की सारी अपेक्षाएं महाकुम्भ पुलिस पर आकर रुकती हैं, महाकुम्भ पुलिस भी अपने मानवीय रूप को दिखलाते हुए मेला क्षेत्र में सुरक्षा के लिए सतर्क एवं सजग रहते हुये इन सभी व्यक्तियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने को तैयार रहती है। रिया निवासी अल्लापुर प्रयागराज का मोबाइल संगम घाट मेला क्षेत्र में कहीं खो गया, रिया द्वारा संगम घाट के पास ड्यूटी पर उपस्थित पीआरबी 6441 के आरक्षी भूषण शर्मा, अंकित कुमार से मोबाइल खो जाने की सूचना दी गई तत्पश्चात पीआरबी 6441 के द्वारा तत्परता दिखाते हुये जरिये दूरभाष साइबर थाने से संपर्क करते हुए मोबाइल की लोकेशन पर पहुंचकर मोबाइल को खोजा गया एवं संबंधित को मोबाइल सुपुर्द किया गया । खोये हुए मोबाइल को पाकर रिया द्वारा पीआरबी 6441 के पुलिस के कार्यों की प्रशंसा की गई और आभार व्यक्त किया गया।
मंगलवार, 7 जनवरी 2025
मेला पुलिस का सराहनीय कार्य खोये हुये मोबाइल को खोजकर किया सुपुर्द
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
महाकुंभ
Tags:
महाकुंभ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments