Breaking

मंगलवार, 7 जनवरी 2025

मेला पुलिस का सराहनीय कार्य खोये हुये मोबाइल को खोजकर किया सुपुर्द


महाकुम्भ नगर महाकुम्भ मेला क्षेत्र में प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु-स्नानार्थी-सैलानी आते हैं और माँ गंगा का स्नान करके, बड़े हनुमान जी का दर्शन पूजन करते हुए मेले का लुफ्त उठाते हैं। इस दौरान कई व्यक्तियों का मेला क्षेत्र में पर्स-पैसा-बैग-मोबाइल आदि खो जाता है ऐसी स्थिति में इन सभी व्यक्तियों की सारी अपेक्षाएं महाकुम्भ पुलिस पर आकर रुकती हैं, महाकुम्भ पुलिस भी अपने मानवीय रूप को दिखलाते हुए मेला क्षेत्र में सुरक्षा के लिए सतर्क एवं सजग रहते हुये इन सभी व्यक्तियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने को तैयार रहती है। रिया निवासी अल्लापुर प्रयागराज का मोबाइल संगम घाट मेला क्षेत्र में कहीं खो गया, रिया द्वारा संगम घाट के पास ड्यूटी पर उपस्थित पीआरबी 6441 के आरक्षी भूषण शर्मा, अंकित कुमार से मोबाइल खो जाने की सूचना दी गई तत्पश्चात पीआरबी 6441 के द्वारा तत्परता दिखाते हुये जरिये दूरभाष साइबर थाने से संपर्क करते हुए मोबाइल की लोकेशन पर पहुंचकर मोबाइल को खोजा गया एवं संबंधित को मोबाइल सुपुर्द किया गया । खोये हुए मोबाइल को पाकर रिया द्वारा पीआरबी 6441 के पुलिस के कार्यों की प्रशंसा की गई और आभार व्यक्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments