Breaking

बुधवार, 8 जनवरी 2025

महाकुंभनगर : एनडीआरएफ ने बचाए नौ अमूल्य जीवन


महाकुम्भ नगर महाकुंभ मेले के दौरान एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) ने आज अपनी सतर्कता, कुशलता और प्रतिबद्धता का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया। उप महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा ने महाकुंभ क्षेत्र में तैनात एनडीआरएफ टीमों की तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए अरैल घाट का दौरा किया। इसी दौरान गंगा नदी में एक आपात स्थिति उत्पन्न हो गई।मुंबई से आए एक ही परिवार के नौ सदस्य, जो एक देशी नाव में सवार थे, नदी की तेज धारा में अनियंत्रित होकर फंस गए। घबराए हुए परिवार ने मदद के लिए शोर मचाया और हाथ हिलाकर संकेत दिया। उनकी पुकार को सुनते ही, मौके पर मौजूद उप महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा ने तुरंत एनडीआरएफ की टीम को नदी में उतरने और परिवार को सुरक्षित बचाने का निर्देश दिया।
एनडीआरएफ की टीम ने अपनी अद्भुत दक्षता और गहन प्रशिक्षण का परिचय देते हुए तत्काल गंगा नदी में पहुंचकर फंसे हुए परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला। इस साहसिक और दक्षतापूर्ण बचाव कार्य को वहां मौजूद नागरिकों और मीडियाकर्मियों ने लाइव देखा और सराहा।एनडीआरएफ द्वारा नौ अमूल्य जीवन बचाने की इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया कि किसी भी आपदा के समय बल हमेशा तत्पर और सक्षम है। यह घटना एनडीआरएफ की कर्तव्यनिष्ठा और मानवता के प्रति समर्पण का जीवंत उदाहरण है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments