Breaking

शुक्रवार, 24 जनवरी 2025

पिता के पार्थिव शरीर को देख फफक पड़ा बेटा, पापा आंख तो खोलो

शामली उत्तर प्रदेश के शामली में एनकाउंटर में शहीद हुए उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ)के जांबाज इंस्पेक्टर सुनील कुमार का पार्थिव शरीर जब आज उनके घर पर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। शहीद सुनील कुमार को अंतिम विदाई देने के लिए लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा।इस दौरान सुनील कुमार के बेटे श्रद्धांजलि देते हुए फफक पड़े।बेटे ने रोते हुए कहा कि पापा एक बार तो आंख खोल लो वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं।किसी तरह उन्हें ढांढस बंधाया गया।मौके पर एडीजी, डीआईजी,एस‌एसपी समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे।बता दें कि शहीद सुनील कुमार मेरठ जिले के इंचौली थाना क्षेत्र के मंसूरी गांव के रहने वाले थे।गुरुवार सुबह सुनील कुमार का पार्थिव शरीर को मेरठ की पुलिस लाइन लगा गया।पुलिस लाइन में एडीजी डीके ठाकुर सहित जिले के सभी आला अधिकारियों ने सुनील कुमार को श्रद्धांजलि दी।सुबह लगभग नौ बजे सुनील कुमार का पार्थिव शरीर पुलिस लाइन के शहीद स्मारक लाया गया। एडीजी, डीआईजी और एसएसपी की मौजूदगी में सलामी दी गई। एसटीएफ टीम के अधिकारी भी मौजूद रहे। एडीजी और एसएसपी ने सुनील कुमार को कंधा भी दिया।अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए सुनील कुमार के परिजन भी पुलिस लाइन पहुंचे थे।इस दौरान बेटा मंजीत श्रद्धांजलि देते समय फफक पड़ा।मंजीत रोते हुए बोले पापा आंख तो खोल लो,प्लीज,आज तो बोल दो।श्रद्धांजलि देते समय मंजीत का रो-रोकर बुरा हाल था।किसी तरह मंजीत को संभाला गया। ये दृश्य देखकर सभी लोग भावुक हो गए।बता दें कि यूपी एसटीएफ के जांबाज इंस्पेक्टर सुनील कुमार बुधवार को शहीद हो गए थे।सोमवार की रात सुनील कुमार और उनकी टीम ने शामली में कग्गा गैंग के 4 बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया था। मुठभेड़ में सुनील कुमार के पेट में तीन गोली लगी थी।इलाज के दौरान कल उन्होंने दम तोड़ दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments