प्रयागराज में महाकुंभ-2025 की तैयारियां जोरों पर हैं। दुनियाभर के साधु संत प्रयागराज पहुंचने लगे हैं। इस बीच ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी के एक ऐसा बयान दिया जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया है। मौलाना रजवी ने दावा किया कि जिस भूमि पर महाकुंभ 2025 का आयोजन होने वाला है वह जमीन वक्फ की संपत्ति है। मौलाना के इस बयान पर तमाम लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी। इस बीच परम शक्ति पीठ वात्सल्यग्राम की संस्थापक साध्वी ऋतंभरा ने भी मौलाना को जवाब दिया। इसके साथ ही उन्होंने सरकार से एक बड़ी मांग भी कर डाली दरअसल, ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कुंभ की जमीन को वक्फ की संपत्ति होने का दावा किया. उन्होंने कहा कि, "जहां कुंभ मेले की तैयारी की जा रही है वह 54 बीघा जमीन वक्फ की संपत्ति है।" उन्होंने आगे कहा कि, मुसलमानों ने बड़ा दिल दिखाया कोई आपत्ति नहीं जताई. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दूसरी ओर, अखाड़ा परिषद अन्य बाबा मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा रहे हैं। इस संकीर्ण मानसिकता को छोड़ना चाहिए मुसलमानों की तरह बड़ा दिल दिखाना चाहिए।मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी के बयान पर अब साध्वी ऋतंभरा ने भी जवाब दिया. उन्होंने रविवार को कहा कि, "जिन्होंने देश को धर्म के आधार पर बांटा, वे वक्फ की साजिश से भारत की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. इस साजिश को रोका जाना चाहिए." साध्वी ऋतंभरा ने आगे कहा कि, महाकुंभ को लेकर राजनीति नहीं की जानी चाहिए, यह धर्म पुण्य पाने की जगह है।इसी के साथ साध्वी ऋतंभरा ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि, "वक्फ बोर्ड की सभी संपत्तियों को सरकार को हस्तांतरित किया जाना चाहिए. हर किसी को महाकुंभ में शामिल होना चाहिए।" उन्होंने कहा कि 12 कुंभों के बाद ऐसा 'महापूर्ण' कुंभ आता है. वक्फ की सभी संपत्तियां सरकार की हो जानी चाहिए।"
मंगलवार, 7 जनवरी 2025
Home
/
महाकुंभ
/
महाकुंभ की जमीन को 'वक्फ' की संपत्ति बताने वाले दावे पर साध्वी ऋतम्भरा ने कहा वक्फ की सभी संपत्तियां सरकार की हो जानी चाहिए
महाकुंभ की जमीन को 'वक्फ' की संपत्ति बताने वाले दावे पर साध्वी ऋतम्भरा ने कहा वक्फ की सभी संपत्तियां सरकार की हो जानी चाहिए

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
महाकुंभ
Tags:
महाकुंभ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments