Breaking

गुरुवार, 30 जनवरी 2025

मौनी अमावस्या का स्नान कर लौट रहे परिवार की कार को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, तीन की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

मौनी अमावस्या का स्नान कर लौट रहे परिवार की कार को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, तीन की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

जौनपुर प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या का स्नान करके घर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार और रोडवेज बस के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बुधवार देर रात सतहरिया पुलिस चौकी के पास हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गए।एक सप्ताह पहले वैगनआर कार से छह लोग प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या का स्नान करने के लिए निकले थे। स्नान के बाद बुधवार रात करीब 11 बजे श्रद्धालु प्रयागराज से अपने घर लौट रहे थे। जब कार सतहरिया पुलिस चौकी के पास पहुंची, तभी सामने से आ रही खाली रोडवेज बस से उसकी जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे की तेज आवाज और घायलों की चीख-पुकार सुनकर सतहरिया पुलिस चौकी प्रभारी गंगा सागर मिश्रा मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से कटर का इस्तेमाल कर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतहरिया ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कार चालक संजय सिंह (55) निवासी महाराजगंज, बिंदु सिंह (45) निवासी गोरखपुर और विमला देवी (58) निवासी गोरखपुर को मृत घोषित कर दिया।गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गय हादसे में कार सवार विधावती (60) निवासी महाराजगंज, किरण देवी तिवारी (40) निवासी महाराजगंज और महेश तिवारी (50) गंभीर रूप से घायल हो गए। डॉक्टरों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।घंटों लगा रहा जाम, पुलिस ने यातायात बहाल किया
हादसे के कारण हाईवे पर कई घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सड़क से क्षतिग्रस्त कार को हटवाया और यातायात बहाल किया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस की कार्रवाई जारी
थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि यह दुर्घटना कार और रोडवेज बस की आमने-सामने की टक्कर के कारण हुई। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बस चालक की भूमिका की भी जांच की जा रही है।इस हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है। परिजन सदमे में हैं और रो-रोकर बेहाल हैं। मौनी अमावस्या के पुण्य स्नान के बाद घर लौटते समय हुए इस हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments