Breaking

सोमवार, 13 जनवरी 2025

महाकुंभ-2025: गंगा-यमुना में मिलेगा तैरता हुआ घर, कितना होगा किराया? क्या होंगी सुविधाएं ?

महाकुंभ-2025: गंगा-यमुना में मिलेगा तैरता हुआ घर, कितना होगा किराया, क्या होंगी सुविधाएं इस फ्लोटिंग हाउस द्वारा आप घाट से संगम तक जायेंगे,इस अवधि के लिए आपको कमरा उपलब्ध कराया जायेगा,निर्धारित समय के लिए!

महाकुम्भ नगर महाकुंभ में इस बार अनोखा अंदाज देखने को मिल रहा है. यहां किले और महलों की तरह शिविर बनाए जा रहे हैं, जो देखने में काफी भव्य हैं. अब इस बार महाकुंभ में फ्लोटिंग हाउस (अस्थायी घर) भी देखने को मिलेंगे. गंगा और यमुना नदी पर चलने वाले इन घरों को वाराणसी की एक कंपनी तैयार कर रही है. इन्हें पीपीपी मॉडल पर तैयार किया जा रहा है! महाकुंभ में बन रहे फ्लोटिंग हाउस 40 से लेकर 100 लोगों की क्षमता वाले होंगे. इसमें कई सारी सुविधाएं दी जा रही हैं, जिनमें नहाने और ब्रेकफास्ट की व्यवस्था की जा रही है. महाकुंभ में फ्लोटिंग हाउस की व्यवस्था पहली बार की जा रही है. इसमें मोटर लगाई गई है, जिसकी मदद से इसे नदी में भ्रमण कराया जा सकता है! इन्हें सरस्वती, अरैल और किला घाट पर खड़ा किया जाएगा! ये होंगी सुविधाएं और किराया इस फ्लोटिंग हाउस को बेहद खूबसूरत लुक दिया जा रहा है. इसके इंटीरियर पर आकर्षक काम किया जा रहा है. इसमें एसी रूम भी बनाए जा रहे हैं. फ्लोटिंग हाउस में श्रद्धालुओं की सुविधा का खासा ख्याल रखा गया है. इसमें आने पर श्रद्धालुओं को नहाने से लेकर ब्रेकफास्ट की सुविधा मिलेगी! साथ ही उन्हें आरामदायक कमरे और नदी का सुंदर नजारा भी देखने को मिलेगा! इस फ्लोटिंग हाउस में रुकने की प्रति व्यक्ति फीस 1200 रुपए रखी गई है!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments