महाकुंभ-2025 की सुरक्षा व्यस्था को जाँचने के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज द्वारा प्रयागराज जंक्शन पर स्थापित नए सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण
प्रयागराज महाकुंभ-2025 की सुरक्षा व्यस्था को जाँचने के लिए श्री ए. एन.सिन्हा, महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज द्वारा प्रयागराज जंक्शन पर स्थापित नए सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 30 FRS, 34 PTZ, 32 (Video Analytics) कैमरो सहित कुल 326 कैमरे कार्यरत मिले। महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जंक्शन पर सीसीटीवी कैमरों से गहनता से निगरानी रखने के लिए विशेष रूप से FRS और VA कैमरे महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाए गए हैं, जिससे कि महाकुंभ के दौरान आने-जाने वाले श्रद्वालुओं की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
प्रयागराज जंक्शन पर स्थापित 326 कैमरों के अलावा संगम महाकुंभ मेला क्षेत्र से लेकर प्रयागराज जंक्शन तक आने एवं जाने वाले मार्गों पर लगाए गए सिविल प्रशासन के कुल 32 कैमरों का लिंक भी प्रयागराज जंक्शन सीसीटीवी कंट्रोल रूम में जोड़ा गया है, ताकि मेले की ओर आने वाली भीड़ पर लगातार निगरानी की जा सके तथा स्टेशन पर क्षमता से अधिक भीड़ पर सिविल प्रशासन से समन्वय करते हुए भीड़ को पूर्व से निर्धारित मार्गों की ओर डायवर्ट किया जा सके। सीसीटीवी कंट्रोल रूम में रेलवे सुरक्षा बल के प्रशिक्षत जवानों को डयूटी हेतु लगाया गया है। जिनके द्वारा हर छोटी से छोटी गतिविधि की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जा रही है साथ ही रेलवे सुरक्षा बल जीआरपी व रेलवे के अन्य विभागों के अधिकारी भी कन्ट्रोल रूम में मौजूद रहेगें ताकि किसी भी गतिविधि घटना के सम्बन्ध तत्काल सम्बन्धितों से समन्वय कर सूचना दी जा सके। रेलवे सुरक्षा बल उत्तर मध्य रेलवे श्रद्वालुओं यात्रियों की इस पावन यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए हर स्तर पर पूर्ण रूप से तैयार है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments