● ENT स्पेशलिस्ट डॉ0 रवि टण्डन ने 80 बच्चों का परीक्षण कर दिए स्वास्थ्य के गुर
लखीमपुर, दैनिक जनजागरण न्यूज। अंतर्राष्ट्रीय खत्री महासभा ग्रुप लिमिटेड लंदन रजिस्टर्ड की लखीमपुर शाखा द्वारा आज यहां महराज नगर के सिविलियन्स स्कूल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर कई दर्जन बच्चों को सेहत की नेमत बांटी गई।
मेंटर सविता चोपड़ा के निर्देशन IKMG लखीमपुर अध्यक्षा अंजुल जलोटा की अध्यक्षता में लगे इस कैंप में प्रसिद्ध ENT स्पेशलिस्ट डॉक्टर रवि टण्डन द्वारा लगभग 80 से अधिक बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वस्थ्य रहने के गुर दिए गए।
इस अवसर पर संस्था की सदस्य कविता शेखर, रश्मि महेन्द्र, संगीता महेन्द्र, आरती चोपड़ा, स्मिता मेहरोत्रा आदि मातृशक्तियाँ सक्रिय रूप से उपस्थित रही। कार्यक्रम का समापन डॉ रवि टंडन को एक पौधा उपहार स्वरूप देकर संस्था पदाधिकारियों द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments