सर्वप्रथम डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया एवं विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत के प्रचार प्रसार मंत्री आचार्य संजय मिश्रा एवं माधव परिवार की सह प्रबंधक रुचि ऋतुराज, संरक्षक शिवाकांत मिश्रा, एवं प्राचार्य साधना अवस्थी ने संयुक्त रूप से ......
भगवान श्री राम एवं माधव जी एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पर्चन एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा माधव परिवार के संरक्षक स्मृतिशेष रामशरण बाजपेई जी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अपनी पुष्पांजलि दी.
इस अवसर पर डॉक्टर तोगड़िया ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम की जन्मस्थली पर रामलला का विराजमान होना प्रत्येक भारतीय के सपने का पूरा होना है तथा राम मंदिर आंदोलन में बलिदान हुए राम भक्तों की आत्मिक शांति का एक भक्ति भाव भी है माधव चिल्ड्रेन्स एकेडमी के इन नन्हे मुन्ने छोटे-छोटे बच्चों के पास आकर मेरे हृदय को ऐसा लग रहा है कि मैं छोटे-छोटे राम के स्वरूपों के पास आ गया हूं वास्तव में माधव परिवार में आकर मुझे ऐसा लग रहा है कि इन बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रभक्ति राष्ट्र संस्कृति एवं राम भक्ति का भी समावेश किया जा रहा है मुझे जानकर अति प्रसन्नता है कि यहां पर साप्ताहिक श्री रामचरितमानस के पाठ का भी अभ्यास कराया जाता है निश्चित रूप से माधव चिल्ड्रन एकेडमी जैसे विद्यालय ही इस भारत भूमि की आधारशिला को मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं इस अवसर पर उन्होंने कहा श्री शिवाकांत मिश्रा जैसे राम भक्त के समीप आ कर मैं अपने आप को धन्य मान रहा हूं आप सबके अथक प्रयासों से ही आज अयोध्या में रामलला अपने स्थान पर विराजमान हुए हैं परम पूज्य माधव सदाशिवराव गोलवलकर जी के नाम पर यह विद्यालय निश्चित रूप से उनके विचारों का संवर्धन कर रहा है मेरी ढेर सारी बधाइयां शुभकामनाएं।
इस अवसर पर डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया का स्वागत आचार्य संजय मिश्रा, एडवोकेट कन्हैया बाजपेई जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी आशू मिश्रा, पीयूष बाजपेई आचार्य अनूप मिश्रा राम पांडे, एवं अंतर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय हिंदू बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष देव जुनेजा ने स्वागत अभिनंदन किया इस अवसर पर विद्यालय परिवार से विकास बाजपेई अमन वर्मा पूनम जायसवाल अमित जायसवाल वार्षिका पाराशर उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments