Breaking

शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024

कानपुर : आईपीएस अधिकारी मोहसिन खान पर FIR दर्ज

कानपुर में एक आईपीएस अधिकारी पर छात्रा से रेप के आरोप में FIR दर्ज किया गया है। इस मामले पुलिस अधिकारी उन पर लगे आरोपों की जांच कर रहे हैं.आईपीएस मोहसिन खान पर आईआईटी कानपुर की छात्रा ने प्रेम जाल में फंसाकर रेप करने का आरोप लगाया है। छात्रा की शिकायत के बाद एक महिला डीएसपी और एसीपी के जांच में खान से दो घंटे तक पूछताछ की गई .बताया जा रहा है कि इसमें आरोप सही पाया गया है जिसके बाद एसीपी को उनके पद से हटाकर FIR दर्ज किया गया.आईपीएस मोहसिन कानपुर में एसीपी साइबर क्राइम के तौर पर काम कर रहे थे.जानकारी के अनुसार वह आईआईटी कानपुर से साइबर क्राइम और क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई भी कर रहे हैं। यहीं उनकी एक पीएचडी कर रही छात्रा से मुलाकात हुई। मोहसिन खान पर आरोप हैं कि उन्होंने अपनी शादी की बात छुपाकर छात्रा को झांसा दिया और रेप किया। छात्रा की शिकायत के बाद कल्याणपुर थाने में एसीपी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है और मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल इंवेस्टीगेटिव टीम SIT भी गठित कर दी गई है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments