पीलीभीत जिले से मोहब्बत में धोखा मिलने का मामला सामने आया है। यहां के रहने वाले एक व्यक्ति को अपनी भाभी की बहन से मोहब्बत हो गई। देवर ने भाभी की बहन को प्रेमजाल में फंसा उसकी जिंदगी के साथ खेला। युवती को युवक की असलियत की भनक तक नहीं लगी। युवक ने युवती को इस कदर धोखा दिया कि उसको कहीं का नहीं छोड़ा। युवक युवती के काफी नजदीक पहुंच गया। कई बार युवक युवती को कमरे में ले गया जहां उसने सारीं हदें पार कर दीं। युवक युवती के साथ कई दिनों तक दुष्कर्म करता रहा। युवती ने जब शादी की बात कही तो उसने मना कर दिया। अब दूसरी जगह युवक की शादी पक्की हो गई। पीड़िता ने आरोपित समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराते हुए शादी रुकवाने की मांग की है। मामला बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली युवती ने बताया उसकी बड़ी बहन की शादी रुरिया धुरिया गांव में हुई है। बहन के देवर ने शादी का झांसा देकर उससे नजदीकियां बढ़ाई। बाद में प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म करता रहा। अब युवक शादी से इंकार कर रहा है। उसकी शादी नगर से सटे गांव में दूसरी युवती से तय हो गई। जब उसने इसका विरोध किया तो उससे परिजनों ने मारपीट की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी नीरज कुमार व उसके भाईयों दीपू अवनीश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर प्रदीप विश्नोई ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल व बयान दर्ज कराने के साथ ही पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है। शाहजहांपुर जिले के मीरानपुर कटारा में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने चाचा और उसके मृतक भतीजे के विरूद्ध हत्यारोपी युवती के साथ मारपीट और दुष्कर्म के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। विगत 27 जुलाई को पड़ोसी गांव में यूकेलिप्टस के पौधे लगाने के विवाद में युवक की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मृतक के चाचा द्वारा नामजद पड़ोसी, उसके दो बेटे और बेटियों को जेल भेजा था। जेल से जमानत पर छूटी युवती ने न्यायालय में याचिका दायर की। चाचा और उसके मृतक भतीजे पर मारपीट कर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया। सु़नवाई के बाद न्यायालय ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश दिए।
शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
पीलीभीत : बहन की देवर का शादी रुकवाने थाने पहुंची युवती रेप का आरोप

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments