Breaking

गुरुवार, 12 दिसंबर 2024

बेटियों के लिए वरदान साबित हो रहा मां सरस्वती सेवा संस्थान हास्पिटल

बेटियों के लिए वरदान साबित हो रहा मां सरस्वती सेवा संस्थान हास्पिटल, निःशुल्क सुविधा दी जा रही-जो बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे को आत्मसात करता यह हास्पिटल


गाजीपुर।ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और समृद्ध बनाने के उद्देश्य को पूरा करता नजर आ रहा है माँ सरस्वती सेवा संस्थान हास्पिटल महेगवां मरदह।गरीब हो या अमीर हर किसी के लिए नेक पहल कर रहा संस्थान।हास्पिटल के प्रबंध निदेशक पूर्व प्रमुख विजय सिंह यादव ने बताया कि संस्थान की तरफ जनहित में सभी विभाग की निःशुल्क ओ.पी.डी.और परामर्श,निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध हैं।बी पी एल और अंत्योदय राशन कार्ड धारको को निःशुल्क बेड चार्ज और सभी जरूरत की जाँचे निःशुल्क, सभी श्रेणी के कन्या शिशु के नॉर्मल डिलेवरी पर अस्पताल द्वारा निःशुल्क सुविधा दी जा रही -जो बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे को आत्मसात करते हुए बेटा व बेटी के बीच भेदभाव को समाप्त करने के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।साथ ही मेडिकल स्टोर 24 x 7 घण्टे खुला रहता हैं, फिजियोथिरेपी की सुविधा हैं।इंस्टिट्यूट में फिजियोथिरेपी का कोर्स है,इंस्टिट्यूट में आप्टोमेट्री का कोर्स है,एमरजेंसी सेवा 24 x 7 घण्टे डॉक्टर की उपलब्ध।जैसे-सड़क एक्सीडेंट,विषप्रयोग,हैंगिंग,सर्प का काटना,विद्युत स्पर्शाघात आदि की सुविधाएं प्रदान की जाएगी।इसी कड़ी में ब्लाक के कुंचया दुर्खुर्शी गांव निवासी निधी यादव को प्रसव पीड़ा के दौरान हास्पिटल के एम्बुलेंस द्वारा घर लाकर एडमिट कराया गया जहां उसने महिला चिकित्सक डॉ आकांक्षा सिंह के नेतृत्व में नार्मल डिलीवरी के माध्यम से एक सुन्दर व स्वस्थ बेटी को जन्म दिया।जिसके बाद संस्थान के तरफ से उसे नि:शुल्क चिकित्सकीय सुविधाएं मुहैया कराई गई।परिजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments