महाकुम्भ नगर महाकुंभ-2025 प्रयागराज क्षेत्र में तीन लाख नब्बे हजार वर्ग फीट में नेत्र कुंभ, परिसर भव्य आकार ले रहा है। करीब पांच सौ श्रमिक दिन रात निर्माण कार्य में जुटे हैं। नेत्र कुंभ का उद्घाटन 12 जनवरी को एवं समापन 26 फरवरी को होगा। नेत्र कुंभ में करीब पांच लाख नेत्र रोगियों का इलाज किया जायेगा। वहीं तीन लाख मरीजों को चश्मा दिया जायेगा। देश के विशेषज्ञ नेत्र रोग चिकित्सक नेत्र रोगियों का इलाज करेंगे संगम की रेती पर नेत्र कुंभ का आयोजन एक महत्वपूर्ण सेवा कार्य है। एक अनुमान के अनुसार इस बार देश विदेश से करीब 45 करोड़ श्रद्धालु संगम के पवित्र जल में डुबकी लगायेंगे। यहां दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक समागम होगा। श्रद्धालुओं के लिए कई संस्थाएं आपसी सहयोग से नेत्र कुंभ का अयोजन कर रही हैं। इसके अंतर्गत संगम क्षेत्र के सेक्टर 6 में नागवासुकि मंदिर से उत्तर बजरंग दास मार्ग पर नेत्र कुंभ परिसर का निर्माण हो रहा है। आठ हैंगर बनाये जा रहे हैं जिसमें छः सौ डारमेट्री एवं छः सौ बेड चिकित्सकों के लिए होंगे। निर्माण कार्य तीस दिसंबर तक पूरा हो जायेगा। नेत्र रोगियों की जांच के लिए अत्याधुनिक मशीन लगाये जायेंगे। जरूरत पड़ने पर शल्य चिकित्सा भी की जायेगी। इसके लिए अलग से व्यवस्था की गयी है। मरीजों को निःशुल्क चश्मा भी दिया जायेगा, जिससे उन्हें परेशानी न हो। देश भर के जाने माने नेत्र रोग विशेषज्ञ अपनी सेवा देंगे।
रविवार, 22 दिसंबर 2024
तीन लाख नब्बे हजार वर्ग फीट में आकार ले रहा भव्य नेत्र कुंभ परिसर

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
महाकुंभ
Tags:
महाकुंभ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments