प्रयागराज में 14 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हो रही है। इस बार देश-दुनिया से करीब 40 करोड़ लोगों के महाकुंभ मेला में पहुंचने की उम्मीद है। प्रयागराज न सिर्फ अपने सांस्कृतिक और धार्मिक बल्कि खानपान के लिए भी खूब मशहूर है। यहां अगर जाएं तो ये चीजें जरूर खाएं। ऐसा स्वाद शायद ही कहीं मिले।प्रयागराज में कचौड़ी और सब्जी खूब मशहूर है। सुबह-सुबह स्थानीय लोग नाश्ते में कचौड़ी और सब्जी खाते हैं।प्रयागराज के साथ ही वाराणसी में भी पुराने समय से ही लोग दही के साथ जलेबी खाते आ रहे हैं। ऐसा कहा जाता है कि इन दोनों के एक साथ सेवन से माइग्रेन जैसी बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। प्रयागराज में चुरमुरा भी खूब मशहूर है। यहां के लोग इसे स्नैक्स के तौर पर खाना पसंद करते हैं। लईया, मासले, मूंगफली, सेव, हरी मिर्च, टमाटर, प्याज और ऊपर से नींबू का रस इसका स्वाद और भी बढ़ा देता है।प्रयागराज में चाट भी खूब मशहूर है। प्रयागराज में हर गली नुक्कड़ पर चाट की दुकान मिल जाएगी। अगर महाकुंभ में जा रहे हैं तो एक बार जरूर यहां के चाट का स्वाद चख लें।पूर्वांचल में इमरती को जलेबी की बहन कहा जाता है। यहां इमरती को उड़द दाल से बनाया जाता है।प्रयागराज में मलाईदार लस्सी भी खूब मशहूर है। ये लगभग हर मिठाई की दुकान पर आसानी से मिल जाएगी।प्रयागराज में कई मिठाइयां भी खूब मशहूर हैं। खासकर गुलाब जामुन लोग खूब खाते है.पूर्वांचल में समोसा और लवंगलता खूब मशहूर है। किसी भी मिठाई की दुनिया पर ये दोनों मिल जाएंगे। प्रयागराज जाएं तो एक बार समोसा और लवंगलता जरूर खाकर आएं।
शनिवार, 7 दिसंबर 2024
Home
/
महाकुंभ
/
महाकुंभ के लिए जा रहे हैं प्रयागराज तो जरूर खाएं ये फूड्स, कहीं नहीं मिलेगा ऐसा स्वाद
महाकुंभ के लिए जा रहे हैं प्रयागराज तो जरूर खाएं ये फूड्स, कहीं नहीं मिलेगा ऐसा स्वाद
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
महाकुंभ
Tags:
महाकुंभ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments