जिलाधिकारी प्रयागराज के आदेश पर बीज प्रतिष्ठानों पर पड़ा छापा, प्रयागराज के 167 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर 72 संदिग्ध नमूने लेकर परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा गया
प्रयागराज रबी फसलों की बुवाई के लिये कृषकों को गुणवत्तायुक्त तथा निर्धारित मूल्य पर बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी प्रयागराज के आदेश से बीज निरीक्षकों की गठित संयुक्त टीम द्वारा उप कृषि निदेशक प्रयागराज के नेतृत्व में सदर तहसील के क्षेत्र मे तथा जिला कृषि अधिकारी के नेतृत्व में बारा तहसील के क्षेत्र में एवं जिला कृषि रक्षा अधिकारी के नेतृत्व में सोरiव तहसील में तथा भूमि संरक्षण अधिकारी के नेतृत्व में करछना तहसील क्षेत्र में तथा अपर जिला कृषि अधिकारी के नेतृत्व में फूलपुर हंडिया तहसील क्षेत्र में स्थित शीर्ष संस्थाओं निजी क्षेत्र के थोक स्टॉकिस्ट एवं फुटकर विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों एवं गोदामों पर छापा डालकर निरीक्षण की कार्रवाई की गई। उक्त गठित संयुक्त टीमों द्वारा जनपद के कुल 167 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया तथा संदिग्ध पाने कि स्थिति में 72 नमूने लेकर परीक्षण के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया तथा तीन प्रतिष्ठानों को कारण बताओं नोटिस जारी की गयी
बीज प्रतिष्ठानों एवं गोदामों पर स्टॉक पंजिका वितरण रजिस्टर तथा प्रतिष्ठान से संबंधित अभिलेख की जाँच की गई तथा नमूने लेने के उपरांत जांच के लिये प्रयोगशाला में भेजे जाने के बाद नमूने का परिणाम अमानक प्राप्त होने पर बीज नियंत्रण आदेश 1966 तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments