पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को धमकी देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर से पूर्णिया सांसद को जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी देने वाले ने पप्पू यादव को 24 घंटे की मोहलत दी है. पप्पू यादव को धमकी भरा मैसेज व्हाट्सएप पर भेजा गया है. धमकी भरे मैसेज में कहा गया है कि 24 घंटे में तुम्हारी मर्डर कर देंगे. हमारी मुकम्मल तैयारी है. हमारे साथी तुम्हारे बहुत पास हैं. धमकी में आगे कहा गया है कि तुम्हारे गार्ड भी तुम्हें बचा नहीं पाएंगे. हमारी टीम की तरफ से पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को हैप्पी बर्थडे, अपने आखिरी दिन के मजे कर लो. बताया जा रहा है कि पप्पू यादव को जिस नंबर से धमकी मिली है वो पाकिस्तान का नंबर है. धमकी देने वाले ने सात सेकेंड का एक धमाके से जुड़ा वीडियो भी पप्पू यादव के मोबाइल पर भेजा है. इस धमकी भरे मैसेज के बाद पूर्णिया सांसद के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है बता दें कि फिलहाल पप्पू यादव पूर्णिया में हैं. सिक्योरिटी मशीन से चेकिंग के बाद ही किसी को भी आवास के अंदर जाने की अनुमति है. धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने कहा कि मैं धमकियों के बावजूद लोगों से मिल रहा हूं. धमकी देने वाले ने कहा कि आज रात दो बार बचे हो.मैं देश और देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए हर बार मरने को तैयार हूं. देश को बांटने वाली ताकतों से लोकतंत्र को बचाने से किसी भी कीमत पर डरने वाला नहीं हूं. मैं लड़ने वाला और मरने वाला हूं."- पप्पू यादव, पूर्णिया सांसद बता दें कि सांसद को बार-बार जान से मारने की धमकी मिल रही है. इसको देखते हुए उनके एक दोस्त ने उन्हें 2.4 करोड़ की बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर गिफ्ट की है. हालांकि इसके ठीक अगले दिन 28 नवंबर को उन्हें धमकी मिली थी. पाकिस्तान से आए धमकी से भरे ऑडियो कॉल में पांच करोड़ की डिमांड की गई थी. पप्पू यादव को अबतक कई बार धमकी मिल चुकी है. बीते दिनों उन्होंने कहा था कि इस तरह से धमकी देकर उनको मानसिक रूप से तंग किया जा रहा है. 28 अक्टूबर से लेकर आजतक पप्पू यादव को कई बार धमकी मिल चुकी है।
सोमवार, 2 दिसंबर 2024
पप्पू यादव को फिर मिली धमकियां, आखिर दिन बता रहे फोन करके, क्या है मामला ?
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
प्रदेश
Tags:
प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments