Breaking

रविवार, 8 दिसंबर 2024

जेठानियों ने अपने बच्चों संग मिलकर बहू को बुरी तरह पीटा, किया घायल

मंझौली में बेटे को पीटने से मना करने पर जेठानियों ने अपने बच्चों संग मिलकर बहू को बुरी तरह पीटा, किया घायल

गाज़ीपुर सैदपुर थानाक्षेत्र के मंझौली कोटिसा गांव के नट बस्ती में जेठानियों ने अपने बच्चों के साथ मिलकर घर की छोटी बहू को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया और उसका चेहरा भी बिगाड़ दिया। जिसके बाद पीड़िता अपने दुधमुंहीं बच्ची को लेकर थाने पहुंची और गुहार लगाई। बस्ती निवासी आयुष नट औरंगाबाद में बर्तन फैक्टरी में काम करके परिवार का भरण पोषण करता है। उसकी पत्नी यहीं पर रहती है और उसका 3 साल का एक बेटा आशी है और एक दुधमुंहीं संतान है। पीड़िता ने बताया कि आज खेलने के दौरान जेठानी के बच्चों ने 3 साल के बेटे आशी को मारना शुरू कर दिया। जब मैंने विरोध किया तो भतीजी जैबुन पत्नी चंदा, जेठानी हजीरा ने अपने बेटे राहुल व अजय और दूसरी जेठानी रेशमा ने उसे बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। इसके बाद किसी तरह से उसके चेहरे को भी बिगाड़ दिया। इसके बाद पीड़िता अपने दुधमुंहें बच्चे को लेकर थाने पहुंची और शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने उसे मेडिकल के लिए भेजा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments