Breaking

गुरुवार, 5 दिसंबर 2024

शूटर का बड़ा खुलासा : मुंबई क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जांच के दौरान सलमान खान को निशाना बनाने को लेकर कुछ बयान और डिजिटल सुबूत मिले हैं।

शूटर का बड़ा खुलासा
मुंबई क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जांच के दौरान सलमान खान को निशाना बनाने को लेकर कुछ बयान और डिजिटल सुबूत मिले हैं।

मुंबई। बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान  को लेकर हुए एक खुलासे ने सनसनी फैला दी है। आपको याद होगा कि कुछ समय पहले सलमान खान के जिगरी यार व एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी और इस मामले में गिरफ्तार किए गए एक शूटर ने कबूला है कि बाबा सिद्दीकी से भी पहले सलमान को मारने की योजना थी पर तगड़ी सुरक्षा की वजह से ऐसा नहीं हो सका। इसके बाद शूटरों ने अपना ध्यान बाबा सिद्दीक  और उनके बेटे जीशान पर केंद्रित किया और 12 अक्टूबर को बाबा की हत्या कर दी।
मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस हत्याकांड में गिरफ्तार 26 आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) लगाया है। सूत्रों के अनुसार, अभिनेता सलमान खान हमेशा लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की हिटलिस्ट में रहते हैं और काले हिरण शिकार मामले के बाद से उन्हें धमकियां मिल रही हैं।बीते दिन ही खबर आई थी कि सलमान खान की शूटिंग साइट पर एक अनजान शख्स ने अवैध तरीके से प्रवेश किया था। संदिग्ध पाए जाने पर जब उससे पूछताछ की गई तो शख्स ने कहा- बिश्नोई को बोलूं क्या? इसके बाद उसे पूछताछ के लिए तुरंत शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन ले जाया गया। सलमान की शूटिंग दादर वेस्ट में चल रही थी।मुंबई क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जांच के दौरान सलमान खान को निशाना बनाने को लेकर कुछ बयान और डिजिटल सुबूत मिले हैं। उन्होंने बताया कि शूटरों ने सलमान खान के घर की रेकी भी की थी। उन्होंने कहा कि सलमान खान अपने घर के अंदर से ही गाड़ी में बैठते हैं, इसलिए बाहरी लोगों का उन तक पहुंचना मुश्किल है।
मुंबई काइम क्राइम ब्रांच ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को भी आरोपी बनाया है और उसके खिलाफ मकोका लगाया है। अनमोल को कैलिफोर्निया में पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार, हत्या के पीछे का मकसद सिद्दीकी का बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ घनिष्ठ संबंध होना प्रतीत होता है जबकि जीशान सिद्दीकी ने दावा किया है कि हत्या का संबंध स्लम रिहैबिलिटेशन अथारिटी (एसआरए) विवाद से हो सकता है। मुंबई पुलिस को इस एंगल का कोई ठोस सुबूत नहीं मिला है।जांच से पता चला है कि अनमोल बिश्नोई ने हत्या को अंजाम देने के लिए शूटर शिव कुमार गौतम, गुरमेल ¨सह और धर्मराज कश्यप का ब्रेनवास किया था। उन्हें झूठा बताया गया कि सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी के मामले में गिरफ्तार अनुज थापन की बाबा सिद्दीकी और खान के प्रभाव के कारण पुलिस हिरासत में हत्या कर दी गई। इसके अलावा उन्हें यह विश्वास दिलाने के लिए गुमराह किया गया कि बाबा सिद्दीकी के दाऊद इब्राहिम से संबंध हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments