प्रयागराज नैनी थाना अंतर्गत पश्चिम पट्टी महेवा एग्रीकल्चर चौकी क्षेत्र की रहने वाली आशा देवी अपने नाबालिग बेटे की तलाश में दर-दर भटक रही हैं। महिला ने अपने बेटे की हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस और उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।आशा देवी का बेटा 10/11 नवंबर की रात अपने पड़ोस की एक लड़की को लेकर भाग गया था। इस घटना के बाद लड़की के चाचा ने नैनी थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। कुछ दिन बाद लड़की और लड़का वापस अपने घर लौट आए, जिसके बाद लड़के के परिजनों ने अधिवक्ता के माध्यम से उन्हें सुपुर्द कर दिया।आशा देवी का कहना है कि लड़की अपने परिवार द्वारा मारपीट के कारण दिसंबर के प्रथम सप्ताह में फिर से भाग गई और उनके बेटे को भी अपने साथ ले गई। एक हफ्ते बाद लड़का वापस आ गया और अधिवक्ता के चेंबर में पहुंचा दिया गया। आशा देवी का आरोप है कि अधिवक्ता डी आर पाल ने उनके साथ धोखा किया और उनके बेटे को गायब कर दिया, जबकि लड़की को पुलिस की उपस्थिति में उसके परिजनों को सौंप दिया गया।आशा देवी का कहना है कि जब वह अपने बेटे को ढूंढते हुए पुलिस चौकी और थाने पहुंचीं, तो पुलिस ने उनकी मदद करने के बजाय उन्हें डांटकर भगा दिया। उन्होंने आशंका जताई है कि कही उनके बेटे की हत्या न कर दी गई होगी।महिला ने कहा कि यदि उनके बेटे ने कोई अपराध किया है तो उसे न्यायालय द्वारा सजा दी जाए। लेकिन उन्हें यह जानने का हक है कि उनका "बेटा जिंदा है या नहीं"। आशा देवी ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के नारद सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी व्यथा मीडिया के सामने रखी। उन्होंने मांग की है कि पुलिस उनके बेटे को जल्द से जल्द बरामद करें और उन्हें न्याय दिलाए।महिला का यह भी स्पष्ट आरोप है कि अधिवक्ता ने उनके बेटे को लड़की के परिजनों को सौंप दिया और उसके बाद से उनके बेटे का कोई पता नहीं है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है और युवक को कैसे बरामद करती है।
सोमवार, 23 दिसंबर 2024
बच्चे की खोज में दर दर भटकती मां
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments