बांग्लादेश-भारत के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। त्रिपुरा के अगरतला में बांग्लादेश के राजनयिक मिशन में हुए हमले और तोड़फोड़ के खिलाफ ढाका में भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया गया है। बांग्लादेश ने भारतीय हाईकमिशन से अगरतला में हुई तोड़फोड़ पर विरोध जताया है। इसके अलावा पड़ोसी मुल्क ने अपनी राजनयिक मिशन को बंद करने का ऐलान किया है। उधर, दिल्ली ने बांग्लादेशी उच्चायोग की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।अगरतला में बांग्लादेश के वाणिज्य दूतावास पर हमले के बाद ढाका ने भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब कर घटना का विरोध दर्ज कराया है। सोमवार को ही ढाका ने अगरतला के सहायक उच्चायोग में हुई घटना के लिए तलब किया था। विदेश मंत्रालय के कार्यालय में कार्यवाहक विदेश सचिव रियाज हमीदुल्लाह से प्रणय वर्मा की मुलाकात हुई। उधर, दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। चाणक्यपुरी में बांग्लादेशी उच्चायोग को चारों ओर से अतिरिक्त सिक्योरिटी तैनात की गई है। आसपास के क्षेत्र में भीड़ के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और इस्कॉन के पूर्व सदस्य चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को त्रिपुरा की राजधानी में विरोध प्रदर्शन हुआ था। प्रदर्शनकारियों ने अगरतला स्थित बांग्लादेश हाईकमिशन में घुसकर तोड़फोड़ की थी। हालांकि, इस घटना पर भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने खेद जताते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया था। हमले के बाद लापरवाही के आरोप में सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने पड़ोसी देश के मिशन ऑफिस में हमला करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। मंगलवार को सात लोगों को अरेस्ट भी किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वाणिज्य दूतावास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीआरपीएफ और त्रिपुरा स्टेट राइफल्स के जवानों को सुरक्षा में लगाया गया है।
गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
बांग्लादेश ने भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब बंद किया भारत में वाणिज्य दूतावास

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
वैश्विक
Tags:
वैश्विक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments