महाकुम्भ आपदा से निपटने का प्रशिक्षण ले रहा सिविल डिफेंस एक हजार स्वंय सेवको ने लिया प्रशिक्षण
प्रयागराज झूसी समर्पण प्रशिक्षण पंडाल में उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबन्धन द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला में सिविल डिफेन्स के 1000 एक हजार स्वंय सेवको ने लिया प्रशिक्षण । कार्यशाला में कर्नल वीएन सुपनेकर व मास्टर ट्रेनरो द्वारा जोखिम आकलन, आपातकालीन योजनाएं बनाना, आपदा आपूर्ति किटों को इकट्ठा करना, निकासी प्रक्रियाओं को समझना, संचार रणनीतियों को बढ़ाना और तत्परता की संस्कृति को बढ़ावा देने पर विस्तापूर्वक बताया गया कर्नल द्वारा आपदा प्रबंधन और जीवन रक्षक तकनीक के गुण सिखाए गए जिससे महाकुंभ 2025 के लिए तत्पर सिविल डिफेंस हर दम हर कदम दूर दराज से आए तीर्थ यात्रियो की सेवा में डटे रहेगे। अधि भीड़ का आंकलन व नियन्त्रण के टिप्स दिये आग बुझाने के त्वरित उपाय के साथ फायर हाइड्रेन की जानकारी दी गयी । प्रशिक्षण के दौरान उप नियन्त्रक नीरज मिश्रा सहायक उप नियन्त्रक राकेश तिवारी एडीसी योगेश श्रीवास्तव महेन्द्र सक्सेना श्री कृष्ण तिवारी रवि शंकर द्विवेदी सुरेन्द्र यादव आशीष बाजपेई पूनम गुप्ता मकिनडेय राय संतोष त्रिपाठी भोलेश्वर उपाध्या ज्ञानेश्वर शर्मा सहित सभी प्रखण्डो के पदाधिकारी स्वय सेवक मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments