Breaking

शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024

दोस्त ने ही हथौड़ी से मजदूर की हत्या कर फंदे पर टांग दिया था शव खुद ही लोगों को बुलाकर लाया था दिखाने

गाजीपुर सदर पुलिस ने बीते दिनों हुए मजदूर हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया गया है। हत्या में प्रयुक्त हथौड़ी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। बीते दिनों फुल्लनपुर के काली नगर कॉलोनी स्थित एक घर में फंदे पर लटकती हुई पंचवटिया निवासी मजदूर विशाल बिन्द पुत्र जितेन्द्र बिन्द की लाश मिली थी। जिसके बाद पहले तो आत्महत्या की आशंका जताई गई लेकिन बाद में उसकी हत्या किए जाने का मामला सामने आया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हत्या किए जाने की पुष्टि हुई थी। हत्यारों ने उसकी हत्या करके उसे आत्महत्या कर रूप देने के लिए शव को फंदे पर टांग दिया था। हत्या की बात सामने आने के बाद पुलिस ने इसमें तफ्तीश की तो मामले का पता चला। जिसके बाद पुलिस को मिश्रवलियां, बरहनियां निवासी करन बिन्द पुत्र स्व. धर्मदेव बिन्द द्वारा हत्या किए जाने का सुराग मिला तो पुलिस ने उसकी धर पकड़ शुरू की और सूचना के आधार पर उसे गाज़ीपुर के सिटी रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर से धर दबोचा। वो वहां से फरार होने के लिए किसी ट्रेन का इंतजार कर रहा था। लेकिन इसके पूर्व ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और लेकर थाने आई। उसने पूछताछ में बताया कि वो भी शटरिंग का काम करता है। बताया कि वो और मृतक विशाल एक साथ ही काम करते थे। बताया कि उसने ही बीते 28 नंवबर को काली नगर कॉलोनी स्थित श्यामदेव के डेरे में विशाल के सिर पर हथौड़ी मारकर हत्या कर दी थी और फिर इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए बगल में रखी चारपाई से रस्सी काटकर उसका फंदा बनाकर उसी से लटका दिया था और फिर वहां से चला गया। बाद में आकर मैंने ही लोगों को विशाल द्वारा फाँसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments