Breaking

बुधवार, 4 दिसंबर 2024

दारागंज स्टेशन होगा बंद रेल संग्रहालय बनाने की कवायद, वाराणसी रूट की ट्रेनें सीधे रामबाग पहुंचेगी

प्रयागराज का ऐतिहासिक दारागंज रेलवे स्टेशन जल्द ही इतिहास का हिस्सा बन जाएगा। 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित प्रयागराज दौरे में गंगा पर बने नए रेल पुल का लोकार्पण किया जाएगा। इसके साथ ही दारागंज स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही हमेशा के लिए बंद हो जाएगी। रेलवे की योजना है कि स्टेशन बंद होने के बाद यहां एक छोटा रेल म्यूजियम और कॉम्प्लेक्स विकसित किया जाए। 1899-1913 के दौरान अंग्रेजों द्वारा बनाए गए इस स्टेशन का सफर अपने आखिरी पड़ाव पर है। कुंभ मेला क्षेत्र और वाराणसी-प्रयागराज के बीच रेलवे लाइन के दोहरीकरण के चलते गंगा पर नया पुल तैयार किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments