Breaking

सोमवार, 23 दिसंबर 2024

मिर्जापुर : जब मंच पर एक साथ चार सौ बच्चों ने दी वंदे मातरम् की प्रस्तुति

मिर्जापुर विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल कौड़िया कला में विद्यालय का वार्षिकोत्सव प्रेरणा 2024रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री डॉ. दया शंकर मिश्रा दयालु, विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, एमएलसी धर्मेंद्र सिंह, सीनियर जिओलाजिस्ट अभिषेक मिश्र, चैयरमैन डॉ. नागेन्द्र प्रसाद द्विवेदी, डायरेक्टर सौम्या द्विवेदी, प्राचार्य शैल तिवारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री डॉ. दया शंकर मिश्रा दयालु ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में शहरी क्षेत्र की तरह सभी सुविधायें व सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों की जो प्रतिभा है, वह विद्यालय की उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि किसी के विकास में कोई बाधक नहीं होता। दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनियों में सबसे अधिक बच्चे भारत के हैं। वह गांव, गरीब के घर से निकला बच्चा है। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि बच्चों के अंदर संस्कार भरें तथा स्कूल का नाम रोशन करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments