Breaking

सोमवार, 30 दिसंबर 2024

प्रयागराज पुस्तक मेले में कवि सम्मेलन और मुशायरे का सफल आयोजन

प्रयागराज सिविल लाइन्स एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में चल रहे दस दिवसीय पुस्तक मेले के मंच पर आज शनिवार को कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन शहर की प्रतिष्ठित संस्था कृति संस्थान एवं सरोकार संस्था के तत्वाधान में आयोजित किया गया.ख़राब मौसम के बावजूद भारी संख्या में कवि एवं शायरों ने अपने बेहतरीन कलाम से स्रोताओ को नावाजा. स्रोताओ ने भी कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित हो कर कवियों की रचनाओं को सुनकर उनका उत्साहवर्धन किया आज के इस बेहतरीन कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले कवि और शायरों में अंशुल त्रिपाठी, श्रीरंग पांडे, शैलेंद्र जय,शाहिद इलाहाबादी, शाहिद सफर, वजीर खान, पाल प्रयागी, अजय प्रकाश, अजीत शर्मा आकाश, गीता सिंह, प्रियंवदा शुक्ला, चेतन सिंह, राजेंद्र प्रसाद शुक्ला लोकेश श्रीवास्तव, वजीर खान सभी ने एक से बढ़कर एक काव्य पाठ  गजल एवं शेरों से लोगों को मन्त्रमुग्ध किया, मंच संचालन प्रसिद्ध कवि एवं गीतकार कमल किशोर कमल ने किया. समापन के समय सरोकार संस्था के अध्यक्ष उत्कर्ष मालवीय ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments