प्रयागराज सिविल लाइन्स एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में चल रहे दस दिवसीय पुस्तक मेले के मंच पर आज शनिवार को कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन शहर की प्रतिष्ठित संस्था कृति संस्थान एवं सरोकार संस्था के तत्वाधान में आयोजित किया गया.ख़राब मौसम के बावजूद भारी संख्या में कवि एवं शायरों ने अपने बेहतरीन कलाम से स्रोताओ को नावाजा. स्रोताओ ने भी कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित हो कर कवियों की रचनाओं को सुनकर उनका उत्साहवर्धन किया आज के इस बेहतरीन कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले कवि और शायरों में अंशुल त्रिपाठी, श्रीरंग पांडे, शैलेंद्र जय,शाहिद इलाहाबादी, शाहिद सफर, वजीर खान, पाल प्रयागी, अजय प्रकाश, अजीत शर्मा आकाश, गीता सिंह, प्रियंवदा शुक्ला, चेतन सिंह, राजेंद्र प्रसाद शुक्ला लोकेश श्रीवास्तव, वजीर खान सभी ने एक से बढ़कर एक काव्य पाठ गजल एवं शेरों से लोगों को मन्त्रमुग्ध किया, मंच संचालन प्रसिद्ध कवि एवं गीतकार कमल किशोर कमल ने किया. समापन के समय सरोकार संस्था के अध्यक्ष उत्कर्ष मालवीय ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
सोमवार, 30 दिसंबर 2024
प्रयागराज पुस्तक मेले में कवि सम्मेलन और मुशायरे का सफल आयोजन

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments