ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना पुलिस ने गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में करीब दस वर्षों से सक्रिय लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश किया है। यह गैंग उम्रदराज कुंवारे और तलाकशुदा लोगों की शादी कराकर उनसे ठगी करता था। लुटेरी दुल्हन ससुराल से नकदी और आभूषण लेकर फरार हो जाती थी। पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सूरजपुर कोतवाली पुलिस को एक युवती ने शिकायत दी थी कि जबरन उसकी शादी कराने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच कर शादी कराकर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस की छानबीन में पता चला है कि यह गैंग भोली-भाली लड़कियों और महिलाओं को शादी के नाम पर बहला-फुसलाकर अपने गैंग में शामिल कर लिया करता था। शादी कराने के लिए यह गैंग दूल्हा पक्ष से पैसा वसूलता था। पैसा लेकर गैंग में शामिल लड़कियों और महिलाओं से शादी करा दी जाती थी। वर पक्ष से वसूले गए पैसों को यह गैंग दुल्हन समेत आपस में बांट लिया करते थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बुलंदशहर के जरगवां गांव निवासी प्रदीप, अलीगढ़ निवासी आमिर, संतोष और मालती के रूप में हुई है। डीसीपी ने बताया कि प्रदीप गिरोह का सरगना है। उसकी पत्नी भी गैंग में शामिल है, जो अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। गैंग में शामिल मालती देवी दुल्हन की माता या मौसी का किरदार निभाती थी। इसके अलावा अन्य दुल्हन के परिवार के सदस्य बनते थे। संतोष बिचौलिया का काम करता था। वह रिश्ते ढूंढ कर लाता था। इसके बाद शादी का झांसा देकर ठगी की जाती थी। पुलिस ने बताया कि यह गैंग किसी वजह से जिन युवकों की शादी नहीं हो पा रही और उम्रदराज और तलाकशुदा लोगों को अपने जाल में फंसाता था। शादी कराने के एवज में यह गैंग उन लोगों से पैसा भी तय कर लिया करता था। शादी में मिले पैसे और शादी के बाद दुल्हन ससुराल में रखे पैसे और जेवरात लेकर फरार हो जाती थी। पहले भी मुख्य आरोपी लुटेरी दुल्हन से शादी कराने के मामले में जेल जा चुका है.
शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
ग्रेटर नोएडा, कुंवारे और तलाकशुदा निशाने पर थे गैंग समेत लुटेरी दुल्हन अरेस्ट
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments