Breaking

रविवार, 1 दिसंबर 2024

काशी के संत सतुआ बाबा बिदक गए, सीएम योगी के करीबी संत को महाकुंभ में नहीं मिल रही है जमीन

काशी के संत सतुआ बाबा बिदक गए सीएम योगी के करीबी संत को महाकुंभ में नहीं मिल रही है जमीन बैठ गए धरने पर 

प्रयागराज महाकुम्भ 2025 से पहले जमीन आवंटन को लेकर साधु संतों की नाराजगी सामने आई है। शुक्रवार को खाक चौक से जुड़े संतों ने मेला कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू किया। खाक चौक व्यवस्था समिति के संतों ने संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा के नेतृत्व में धरना दिया। संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा सीएम योगी आदित्यनाथ के करीबी हैं। संतों का आरोप है कि मेला क्षेत्र में उनको दी जाने वाली जमीन दूसरे लोगों को दी जा रही है।खाक चौक व्यवस्था समिति के महामंत्री संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा ने चेतावनी दी है कि उनकी मांग नहीं मानी जाएगी तो वो लोग कुंभ मेला क्षेत्र छोड़कर चले जाएंगे। खाक चौक से जुड़े संत महात्माओं ने शुक्रवार सुबह से प्रयागराज मेला प्राधिकरण के बाहर धरना शुरू कर दिया।संतों ने प्रयागराज मेला प्राधिकरण के अफसरों की नीति को तानाशाही बताया है। संतो का आरोप है कि 2019 के फैसले के बावजूद उन्हें 2025 के महाकुम्भ में दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है। मेला अधिकारी विजय किरण आनंद से एक दौर की वार्ता विफल हो चुकी है। वार्ता विफल होने के बाद खाक चौक के साधु संत अभी भी धरने पर डटे हुए हैं। संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा ने कहा है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वे अदालत का दरवाजा खटनाएंगे। इलाहाबाद हाईकोर्ट भी जाएंगे और इसके बाद भी बात नहीं बनी तो मेले का भी बहिष्कार कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments