धरा को सजाने इसे हरा भरा बनाने के पर्यावरण मित्र समूह के फलीभूत हो रहे प्रयासों को सर्वत्र सराहना मिल रही है, इसी क्रम में कोर कमेटी सदस्य विशाल सेठ एवं राम मोहन गुप्त को अजमानी पब्लिक स्कूल द्वारा सम्मानित किया गया।
अजमानी पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने पर्यावरण मित्र समूह के संयोजक विशाल सेठ, मीडिया प्रभारी राम मोहन गुप्त को, अपने एनुअल स्पोर्ट्स डे "फन इन द सन" आयोजन के दौरान मुख्य अतिथि नितिन अग्रवाल, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, उत्तर प्रदेश सरकार एवं विशिष्ट अतिथि कमलेश मिश्रा, क्षेत्रीय अध्यक्ष, अवध क्षेत्र भाजपा के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सी ए हरबंस सिंह अजमानी, विद्यालय की संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक गुरजीत अजमानी, उपाध्यक्ष सी ए सिमरन भल्ला, एडमिनिस्ट्रेटर एडवोकेट जीतेंद्र प्रताप सिंह, विद्यालय की प्रधानाचार्या डा मंजू पाठक, शिक्षक रेशू उपमन्यु त्रिवेदी सहित विभिन्न शिक्षक-शिक्षिकाएं, भारी संख्या में अभिवावक एवं बच्चे उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments