महाकुम्भ में श्रद्धालुओ को साइबर अपराधियों से बचाने और उनके ख़िलाफ़ सख्त कार्यवाही की बनाई गई रणनीति
महाकुम्भ नगर महाकुंभ 2025 की तैयारियां अपने अंतिम चरण में है । महाकुम्भ में पूरे विश्व से 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। ऐसे में इन श्रद्धालुओं को साइबर अपराधियों से बचाने और उनके ख़िलाफ़ सख्त कार्यवाही की रणनीति बनाई जा रही है। इसके लिए साइबर एक्सपर्ट और पुलिस के आला अधिकारियों की एक बैठक इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में हुई। जिसमे कुछ साइबर एक्सपर्ट वर्चुली भी जुड़े रहे। कुंभ मेला प्रयागराज के आईसीसीसी सभागार में साइबर क्राइम को लेकर एक बैठक की गई। कुम्भ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं एवं स्नानार्थियों के साइबर सुरक्षा के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन श्री भानु भास्कर की अध्यक्षता में गूगल मीट का आयोजन किया गया। इस दौरान IIT कानपुर के प्रोफेसर, एडीजी साइबर क्राइम, पुलिस आयुक्त प्रयागराज, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज रेंज, प्रभारी अपर पुलिस आयुक्त डॉ अजय पाल, SSP कुम्भ मेला एवं साइबर एक्सपर्ट्स ने प्रतिभाग किया। इस दौरान साइबर सुरक्षा के सम्बंध में विचार विमर्श एवं अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments