प्रयागराज उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य प्रशिक्षण केन्द्र, सुबेदारगंज में पाँच दिवसीय प्रथम राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्निवल का आयोजन के द्वितीय एवं तृतीय दिवस में स्काउट-गाइड एवं रोवर-रेंजर द्वारा प्रातः 06:30 बजे बी.पी. सिक्स, लीडर्स द्वारा शिविर टेंट का निरीक्षण तथा ध्वाजारोहण किया गया।इसी क्रम में कव्वाली प्रतियोगिता, फूड प्लाजा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें उत्तर मध्य रेलवे के तीनों मण्डलों (प्रयागराज, झांसी एवं आगरा) के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।प्रतियोगिता में स्काउट-गाइड एवं रोवर रेंजर द्वारा बिना वर्तन के विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाये गये। निर्णायक समिति के रूप में मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा कुलश्रेष्ठ राज्य आयुक्त मुख्यालय, श्रीमती आयूशी भटनागर पत्नी श्री मुदित चन्द्रा, सी.पी.ओ. (एडमिन), सुश्री मंजू जोशी, राज्य संगठन आयुक्त/गाइड एवं श्री हेमेन्द्र कुमार मोर्या राज्य प्रशिक्षण आयुक्त/ स्काउट, श्री अनिल कुमार शर्मा, एच.डब्ल्यू.बी. (रोवर) एवं श्री अंकित सक्सैना, डी.टी.सी. आगरा रहे।तीनों मण्डलों के 153 स्काउट-गाइड एवं रोवर रेंजर तथा लीडर्स ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। संस्था के राज्य संगठन आयुक्त/स्काउट श्री रवि कांत शर्मा, राज्य संगठन आयुक्त/गाइड, श्री पंकज राज, सहा. राज्य संगठन आयुक्त (स्का.) एवं अन्य मंडलो से आये स्काउटर गाइडर मुख्यालय के सभी स्टाफ मेम्बर, सर्विस रोवर व रेंजर ने पूरी लगन के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान दिया।
शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
प्रयागराज : भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments