अलीगढ़ में एक स्लॉटर हाउस में अमोनिया गैस का रिसाव होने से 5 महिलाएं बेहोश हो गई हैं. सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है, बेहोश हुई महिलाओं को स्लॉटर हाउस से बाहर निकाल लिया गया है. पुलिस के मुताबिक घटना अलीगढ़ के रोरावर थाना इलाके की है. यहां फेयर एक्सपोर्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक स्लॉटर हाउस है, जिसमें रविवार रात अमोनिया गैस का रिसाव हो गया था. रिसाव के बाद स्लॉटर हाउस की पैकिंग यूनिट में काम कर रहीं महिलाओं को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. महिलाओं ने आंखों में जलन की शिकायत भी की. इस दौरान 5 महिलाएं बेहोश हो गईं. आनन-फानन में महिलाओं को स्थानीय हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. स्लॉटर हॉउस में अमोनिया गैस के रिसाव की सूचना मिलते ही नगर मजिस्ट्रेट और पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है. मौके पर फायर ब्रिगेड के कर्मी भी रिसाव को ठीक करने के लिए स्लॉटर हॉउस के अंदर ही मौजूद हैं. फिलहाल किसी हताहत होने की खबर नहीं है. पुलिस और प्रशासन की टीम फिलहाल यह जानने की कोशिश कर रही है कि स्लॉटर हाउस में अमोनिया गैस का रिसाव कैसे हुआ. फायर ब्रिगेड की टीम भी जांच के लिए फिलहाल स्लॉटर हाउस के अंदर ही मौजूद है.
सोमवार, 16 दिसंबर 2024
अलीगढ़ : फैक्ट्री में अमाेनिया गैस के रिसाव से 5 महिलाएं बेहोश

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments